आईपीएल 2021 में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम आरसीबी का सफर खत्म हो गया। सोमवार को केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को 4 विकेट से हार मिली जिसके बाद बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बतौर कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी आईपीएल मैच था।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में सोमवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। यह करो या मरो वाला मैच था, जिसमें केकेआर को मिली जीत उन्हें अगले राउंड में ले गई। वहीं हारने के बाद आरसीबी का सफर यहीं खत्म हो गया। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया। कोलकाता की जीत में सुनील नरेन का अहम योगदान रहा।

नरेन की फिरकी में फंसी आरसीबी
आरसीबी को हार की दहलीज तक पहुंचाने में केकेआर के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन का अहम योगदान रहा। नरेन ने आरसीबी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले चार धुरंधर बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। पहला शिकार उन्होंने श्रीकर भरत का किया। भरत सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुनील ने कप्तान कोहली को बोल्ड किया। विराट 39 रन बना पाए। इसके आद ग्लेन मैक्सवेल को भी 15 रन पर नरेन ने ही आउट किया। रही सही कसर नरेन ने एबी डिविलियर्स को आउट कर पूरी कर दी। इसी के साथ आरसीबी के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद टूट गई। आखिर में बैंगलोर की टीम सिर्फ 138 रन बना पाई।

केकेआर ने दिखाया टीम वर्क
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को टीम वर्क के चलते जीत मिली। ओपनर शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप की। गिल 29 रन बनाकर आउट हुए जबकि अय्यर ने 26 रन की पारी खेली। इसके बाद राहुल त्रिपाठी आए, जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में नीतीश राणा और सुनील नरेन ने अच्छी साझेदारी की। राना ने 23 रन बनाए जबकि नरेन ने 15 गेंदों में 26 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari