आईपीएल 2021 में गुरुवार को RCB vs RR के बीच मुकाबला खेला गया। एक बार फिर विराट की टीम मैच पर हावी रही। आरसीबी ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ मौजूदा सीजन में विराट का अजेय रिकाॅर्ड बरकरार है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में अभी तक जिस टीम का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है, वह विराट की अगुआई वाली राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। आरसीबी ने गुरुवार को एक और जीत अपने नाम की। राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। विराट ने टाॅस जीतकर आरआर को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। राजस्थान की टीम ने 9 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया और सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की।

पड्डीकल ने जड़ा शानदार शतक
आरसीबी की जीत में देवदत्त पड्डीकल का अहम योगदान रहा। बाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने राजस्थान राॅयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। विराट के साथ ओपनिंग में आए पड्डीकल मैच जिताकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और 11 चौके शामिल हैं। पड्डीकल का यह पहला आईपीएल शतक है। बता दें पिछले सीजन भी इस बल्लेबाज ने काफी रन बनाए थे।

कोहली ने जड़ी हाॅफसेंचुरी
पड्डीकल के साथ ओपनिंग में आए विराट कोहली भी नाबाद लौटे। कोहली ने 72 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। विराट का इस सीजन का यह पहला अर्धशतक है। पड्डीकल के साथ मिलकर विराट ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। विराट ने राजस्थान के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और किसी को भी हावी नहीं होने दिया। नतीजन आरसीबी की टीम 10 विकेट से मैच जीत गई।

सीजन में अजेय हैं आरसीबी
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 में अजेय है। टीम ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की। यह इस सीजन की इकलौती टीम है जिसे कोई नहीं हरा पाया है। आरसीबी के चार जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में टाॅप पर हैं। अमूमन आरसीबी की टीम बाॅटम पर रहती थी मगर इस साल विराट की किस्मत बदल गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari