आईपीएल 2021 का सातवां मैच गुरुवार को RR vs DC के बीच खेला गया। ये मुकाबला राजस्थान राॅयल्स ने तीन विकेट से अपने नाम किया। आरआर की इस जीत में क्रिस मॅारिस का अहम योगदान रहा जिन्होंने अंतिम ओवर में खेल पलट दिया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में गुरुवार को संजू सैमसन बनाम रिषभ पंत की जंग में सैमसन ने बाजी मारी। राजस्थान राॅयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराया। सैसमन ने टाॅस जीतकर डीसी को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। दिल्ली की टीम ने कप्तान रिषभ पंत के शानदार अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान राॅयल्स की टीम ने दो गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

क्रिस माॅरिस के छक्के से पलटा मैच
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान राॅयल्स की टीम एक वक्त संघर्ष कर रही थी। पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन 4 रन पर पवेलियन लौट गए। यही नहीं टाॅप 4 बल्लेबाजों में कोई भी डबल फिगर तक नहीं पहुंच सका। आखिरी ओवरों में आरआर को जीत के लिए लगभग हर गेंद पर दो रन की आवश्यकता थी। ऐसे वक्त में क्रिस माॅरिस क्रीज पर आए और इस ऑलराउंडर ने 18 गेंदों में 36 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। माॅरिस ने चार छक्के लगाए और मैच डीसी के हाथों से छीन लिया।

मिलर ने रखी जीत की नींव
राजस्थान राॅयल्स की टीम की जीत के एक और हीरो हैं डेविड मिलर। जब शुरुआत बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया। तब मिलर मैदान पर आए और उन्होंने एक छोर संभाले रखा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 62 रन की उपयोगी पारी खेली। जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल है।

राजस्थान राॅयल्स का खुला जीत का खाता
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान राॅयल्स का अंक तालिका में खाता खुल गया। इस सीजन की आरआर की यह पहली जीत है। वहीं दिल्ली को पहली हार भी मिली। राजस्थान का अब अगला मुकाबला सोमवार को CSK से होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari