आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से शाहरुख खान मैदान में बैटिंग करते नजर आएंगे। पंजाब की टीम ने बड़ी बोली लगाकर शाहरुख को अपने खेमें में शामिल किया है। अब पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले नए बल्लेबाज शाहरुख की बैटिंग स्किल्स से काफी प्रभावित है।

मुंबई (एएनआई)। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह वेस्ट इंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की तरह हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले पोलार्ड, खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। कुंबले को लगता है कि शाहरुख के पास पोलार्ड जैसी स्किल्स है। पंजाब किंग्स के ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुंबले ने कहा, 'वह (शाहरुख) मुझे वास्तव में पोलार्ड का थोड़ा सा याद दिलाता है। जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था, तो नेट्स में पोलार्ड को गेंदबाजी करता था।'

King Khan 𝒑𝒖𝒍𝒍𝒊𝒏𝒈 us towards him like 💥#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/WuRg6BE3zT

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2021

कौन हैं शाहरुख खान
क्या ऐसा ही कुछ वह शाहरुख खान के खिलाफ करेंगे। इस पर कुंबले कहते हैं, 'अब मैं ऐसी कोशिश भी नहीं कर रहा हूं। मेरी उम्र बढ़ गई है और शरीर अब गेंदबाजी नहीं कर सकता। इसलिए, मैं शाहरुख को गेंदबाजी नहीं करने जा रहा हूं।' अनकैप्ड शाहरुख को फरवरी में आईपीएल की मिनी नीलामी में पंजाब किंग्स ने लिया था। शाहरुख की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन वह 5.25 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स में गए। दिल्ली कैपिटल्स, RCB और पंजाब किंग्स सभी ने उसके लिए बोली लगाई, लेकिन अंत में, विजेता बोली पंजाब किंग्स के खाते में गई। इस साल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शाहरुख ने काफी अच्छी बैटिंग की। दूसरी बार खिताब जीतने में तमिलनाडु में शाहरुख का बड़ा हाथ था।

12 अप्रैल को होगा किंग्स का पहला मैच
इस बीच, जब गेंदबाजी की बात आती है, तो पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी ने शानदार भूमिका निभाई है। इसमें अब क्रिस जॉर्डन, जाए रिचर्डसन, अर्शदीप सिंह और रिले मैथिथ शामिल हैं। स्पिन अटैक की अगुवाई U19 विश्व कप स्टार रवि बिश्नोई करेंगे जबकि मुरुगन अश्विन और सौरभ कुमार भी टीम में शामिल हैं। पंजाब किंग्स 12 अप्रैल को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari