आईपीएल 2021 का छठवां मुकाबला बुधवार को SRH vs RCB के बीच खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा। अंत में जीत आरसीबी को मिली। विराट सेना ने 6 रन से मैच अपने नाम किया। आइए जानें कौन है राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के हीरो।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के लिए मौजूदा सीजन काफी बेहतर गुजर रहा। पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद आरसीबी ने अब दूसरा मुकाबला भी जीत लिया। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी को 6 रन से जीत मिली। एसआरएच के कप्तान ने टाॅस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। विराट एंड कंपनी ने निर्धारित 20 ओवर में 149 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 143 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया।

शाहजाब ने एक ओवर में चटकाए 3 विकेट
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाने में स्पिन गेंदबाज शाहबाज अहमद का अहम योगदान रहा। एक वक्त विराट के हाथों से मैच निकल रहा था। मगर 17वें ओवर में शाहबाज ने जबरदस्त गेंदबाजी कर मैच में वापसी कराई। इस ओवर में शाहबाज ने तीन विकेट झटके। पहले मनीष पांडे को चलता किया फिर जाॅनी बेयरेस्टो और तीसरा विकेट अब्दुल समद का चटकाया। इसी के साथ हैदराबाद की टीम बैकफुट पर आ गई और मैच उनके हाथ से फिसल गया।

मैक्सवेल का अर्धशतक आया काम
चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। पहली पारी में जब आरसीबी बैटिंग करने आए तो उनके बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत हुई। विराट ने ताबड़तोड़ शुरुआत की थी मगर वह 33 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं डिविलियर्स भी 1 रन पर चलते बने। हालांकि मैकसवेल ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतकीय पारी खेली। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल हैं।

आरसीबी की दूसरी जीत, SRH का नहीं खुला खाता
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन अभी तक जीत नहीं मिली है। अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद ने केकेआर के हाथों मैच गंवा दिया था। इसके बाद आरसीबी ने उन्हें पटखनी दी। डेविड वार्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ट्राॅफी का दावेदार माना जा रहा था मगर टीम की परफाॅर्मेंस से फैंस काफी निराश होंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari