आईपीएल 2021 में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दो और भारतीय क्रिकेटर इस वायरस की चपेट में आ गए। एसआरएच के रिद्घिमान साहा और डीसी के अमित मिश्रा की भी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में कोरोना बम फूट चुका है। दो और भारतीय क्रिकेटर इस वायरस की चपेट में आ गए। सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्घिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। बता दें आज शाम को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली में मैच होना था।

केकेआर और सीएसके खेमे में भी पहुंचा कोरोना
देश में कोरोना वायरस के कहर से आईपीएल भी नहीं बचा। अप्रैल में शुुरु हुआ ये टूर्नामेंट सही से चल रहा था कि सोमवार को केकेआर के दो खिलाड़ियों के पाॅजिटिव आने के बाद इसमें ब्रेक सा लग गया। कल का एक मैच आरसीबी बनाम केकेआर को रद किया जा चुका है। अब बुधवार का सीएसके बनाम आरआर मैच स्थगित होने की कगार पर है क्योंकि चेन्नई के दो सदस्य पाॅजिटिव निकले हैं। चूंकि टूर्नामेंट बायो बबल में खेला जा रहा था। इसके बावजूद कोरोना केस का सामने आना बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बन गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari