आईपीएल 2021 की शुरुआत आज से हो रही है। शुक्रवार शाम को विराट कोहली की आरसीबी और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच पहली टक्कर होगी। इस बार कुछ नियम बदले गए हैं। मैच से पहले कोहली ने उन बदले हुए नियमों की चर्चा करके खुशी जाहिर की।

चेन्नई (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन आज से शुरु हो रहा है। ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी और एमआई की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछला सीजन बाहर यूएई में खेला गया था मगर इस बार यह भारत में हो रहा है। कोरोना को देखते हुए फैंस को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं है फिर भी इसका क्रेज कम नहीं होने वाला है। इस बार कुछ नियम बदले गए हैं। प्रत्येक टीम न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेल रही होगी यानी किसी भी टीम को होम कंडीशंस का फायदा नहीं होगा।

होम कंडीशंस का नहीं मिलेगा फायदा
आईपीएल 2021 की पूर्व संध्या पर एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, 'आपके घर की भीड़ के सामने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने जैसा कुछ नहीं है और मैं समझता हूं कि जाहिर तौर पर प्रशंसक हमें खेलते हुए देखना पसंद करेंगे लेकिन अच्छी बात यह है कि हम भारत में वापस आ गए हैं और एक और सकारात्मक बात यह है कि कोई घरेलू फायदा नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, "हर टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रही है और आप अपने घर पर मजबूत होते हैं। मगर इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला।'

पिछला सीजन रहा था दमदार
विराट ने आगे कहा कि, पिछले आईपीएल पर नजर डालें तो वहां कंप्टीशन काफी कड़ा था। हर कोई क्वालीफाई करने के लिए तैयार था। वजह थी न्यूट्रल वेन्यू। सभी मैच यूएई में खेले गए थे। ऐसे में किसी को घरेलू परिस्थिति का लाभ नहीं मिला।' कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के लिए यह बहुत अच्छा था, मुझे इस बार भी उम्मीद है और टूर्नामेंट इस बार भी बहुत प्रतिस्पर्धी होगा।" आरसीबी ने 2020 के सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था और एक कदम आगे बढ़कर आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कोहली ने कहा, 'हमारे पास पिछली बार एक अच्छा सीजन था। इस बार एक कदम और आगे बढ़ाएंगे।'

RCB स्क्वाड
विराट कोहली (c), देवदत्त पडिक्कल, फिन एलन (wk), एबी डिविलियर्स (wk), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari