आईपीएल 2021 का दूसरा हिस्सा रविवार से शुरु हो रहा है। इस बार सभी की निगाहें विराट कोहली की टीम आरसीबी पर हैं जिसने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है। फिलहाल वह प्वाॅइंट्स टेबल में टाॅप 4 में बने हैं। आइए जानें उनके प्लेऑफ में पहुंचने के कितने चांस बन रहे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरु होने में बस चार दिन का वक्त बचा है। सभी आठ टीमें यूएई में एकत्रित हो गई हैं और रविवार, 19 सितंबर, 2021 को फिर से चेन्नई बनाम मुंबई मैच के साथ लीग की शुरुआत हो जाएगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन के पहले हाफ में सात में से पांच मैच जीते। उन पांच जीत में से एक तालिका में शीर्ष पर रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ थी। हालांकि, आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ आईपीएल के पहले चरण का समापन किया। इसलिए, जब वे 20 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे तो वे नए सिरे से शुरुआत करना और जीतना चाहेंगे।

कितनी बदल गई आरसीबी की टीम
पिछले कुछ महीनों में बहुत कुछ बदल गया है। कई खिलाड़ी यूएई लेग के लिए अनुपलब्ध हो गए हैं, उनके कोच साइमन कैटिच ने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ दिया। वहीं बेंगलुरू स्थित फ्रेंचाइजी को चार खिलाड़ियों को बदलने के लिए मजबूर किया गया है। एडम जम्पा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन और फिन एलन लीग से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, जॉर्ज गार्टन और टिम डेविड ने ले ली है। पिछले साल जब आरसीबी ने संयुक्त अरब अमीरात में खेला, तो वे नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे थे। इसलिए, जब सीजन फिर से शुरू होगा, तो वे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे और आराम से नॉकआउट में अपनी जगह बुक करना चाहेंगे।

प्ले-ऑफ का कितना चांस
क्वालीफाई करने के लिए तीसरे स्थान पर बैठी आरसीबी को बचे हुए सात मैचों में से पांच जीतने होंगे। हालांकि उनके लिए यह लक्ष्य आसान नहीं है क्योंकि उनका सामना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), मुंबई इंडियंस (MI), और राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari