दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। यह खबर तब सामने आई जब आज शाम को DC vs PBKS के बीच मुंबई में मैच खेला जाना है।

मुंबई (एएनआई)। दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोविड पाॅजिटिव पाया गया है। यह खबर तब आई जब बुधवार को दिल्ली बनाम पंजाब के बीच आज मैच खेला जाना है। मैच का वेन्यू पहले ही बदला ला चुका है। इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श कोरोना का शिकार हुए थे जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम मार्श की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।

डीसी में कोरोना का कहर जारी
डीसी टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने भी पिछले सप्ताह सकारात्मक परीक्षण किया था और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया था। 26 मार्च को आईपीएल 2022 की शुरुआत के बाद से किसी भी टीम बुलबुले में यह पहला COVID मामला था। पिछले साल, COVID-19 के कहर के कारण IPL को स्थगित करना पड़ा था और दूसरा चरण खेला बाद में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था।

पंजाब की टीम मैदान के लिए रवाना
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी इस बीच आयोजन स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं, जिससे पता चलता है कि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। हालांकि मैच शुरु होने से पहले कुछ भी बदलाव हो सकता है। मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। बता दें पंजाब और दिल्ली प्वाॅइंट्स टेबल में क्रमशः सातवें और आठवें पायदान पर हैं। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari