आईपीएल के 15वें की शुरुआत आज से हो रही है। सीजन का पहला मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच शाम 7.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच विराट कोहली ने कहा कि वह इस सीजन आरसीबी के लिए खेलने के लिए एक्साइटेड है।


मुंबई (एएनआई)। आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत आज सीएसके और केकेआर के बीच हो रहे मुकाबले से हो रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन के लिए मैदान पर उतरने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। आरसीबी का पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ है। कोहली ने आरसीबी की कप्तानी पिछले साल छोड़ दी थी। फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया है।बिना किसी भार के हूं तैयार
कोहली ने अपने ट्रेनिंग सेशन की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा आईपीएल की सारी चर्चा और उत्साह हवा में है। आईपीएल शुरु होने से पहले पेट में तितलियां उड़ रही है। कप्तानी के सवाल को लेकर विराट ने आरसीबी की वेबसाइट पर कहा इस साल मैं नई ऊर्जा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं बहुत सारी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से दूर हूं, और मेरा जीवन बहुत अच्छी जगह पर है।अब मेरा ध्यान स्पष्ट है। मुझे पता है कि मैं क्या करना चाहता हूं। मैं बस बहुत मजा करना चाहता हूं और मैदान पर खुद का आनंद लेना चाहता हूं और खुद को पूरी तरह से इस टीम को देना चाहता हूं, जैसा कि मेरे पास है। मै इस टीम के साथ कई साल से रहा हूं। अब बिना किसी भार के मैं बिल्कुल तैयार हूं। इन चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे मैचआईपीएल के होने वाले सभी 70 लीग मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में खेले जाएंगे, जिसमें दर्शकों की संख्या कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार 25 प्रतिशत ही होगी। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगें। जिसमें वानखेडे और डिवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच और ब्रेबोर्न, एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे।

Posted By: Kanpur Desk