IPL 2022 के अपने आखिरी लीग मैच में सीएसके राजस्थान रॉयल्स पांच विकेट से हार के बाद लीग से बाहर हो गयी है। इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई का कोई बल्लेबाज सीजन के दौरान 400 रन या उससे अधिक रन नहीं बना सका।


मुंबई (एएनआई)। IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी एंगल से अच्छा साबित नहीं हुआ। शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई को अपने अंतिम आईपीएल 2022 लीग मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का कोई भी बल्लेबाज इस सीजन के दौरान 400 रन या उससे अधिक नहीं बना सका है। दूसरे हाफ में कर पाए प्रर्दशन
इस सीजन चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। सीजन के पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बाद गायकवाड़ ने दूसरे हाफ में कुछ शानदार पारियां दिखाई। गायकवाड़ ने 14 मैचों में 26.29 की औसत से 368 रन बनाए हैं और सीजन के हाईऐस्ट स्कोर 99 के साथ उनके बल्ले से तीन अर्द्धशतक निकले हैं। इसके बाद शिवम दुबे (289), अंबाती रायडू (274), डेवोन कॉनवे (252) और मोइन अली (244) हैं।

Posted By: Kanpur Desk