आईपीएल 2022 का 10वां मैच आज शाम को गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या होंगे तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में पहले मैच में गुजरात टाइटंस के लिए चीजें ज्यादातर सही रही। सबसे पहले टाॅस हार्दिक पांड्या के फेवर में रहा। उन्होंने डेंजर मैन केएल राहुल को पहली ही गेंद पर डक पर आउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत की, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान ने आठ ओवरों में विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। कुल मिलाकर हार्दिक एंड कंपनी को जीत की शुरुआत से ही संतुष्ट होना चाहिए लेकिन उनकी जीत में कुछ अड़चनें थीं। वरुण एरोन ने अपने चार ओवरों में 45 रन दिए, हालांकि उन्होंने दो विकेट लिए। शुभमन गिल के डक पर आउट हो जाने और उसके तुरंत बाद विजय शंकर के साथ टाॅप ऑर्डर में लड़खड़ाहट थोड़ा चिंता का विषय है।

दिल्ली कैपिटल्स ने पास किया पहला टेस्ट
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में लगभग हार मान ली थी लेकिन ललित यादव और अक्षर पटेल ने 30 गेंदों में 75 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 3 विकेट लेकर अपनी फॉर्म वापस पा ली, जबकि शॉ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। गेंदबाजी विभाग में, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल उस दिन महंगे साबित हुए थे, लेकिन लुंगी एनगिडी और मुस्तफिजुर रहमान की इस खेल के लिए उपलब्धता उन्हें और बढ़ावा देगी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (wk), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण एरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुश्तफिजुर रहमान/लुंगी एनगिडी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari