IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। पहला मैच डिफेंडिग सीएसके और पिछले साल की उपविजेता केकेआर के बीच होगा। आज हम आपको उन 4 खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इस सीजन की खास बात यह है कि लखनऊ और गुजरात की दो नयी टीमें शामिल हुई है। आज हम आपको आईपीएल के उन चार खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है, जो आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे।हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस)


भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल में पहली बार शामिल हुई नयी टीम गुजरात टाइटंस का कप्तान चुना गया है। इससे पहले हार्दिक अपनी पिछली टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। बड़ौदा के 28 वर्षीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी कप्तानी का दमखम दिखाएंगे। आईपीएल में हार्दिक अपनी अच्छी कप्तानी के प्रर्दशन से खुद को भारतीय टीम के लिए भविष्य की कप्तानों के विकल्प में पेश करना चाहेंगे।रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स)

रवींद्र जडेजा को अब चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है। जडेजा 2012 से इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा हैं और पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर हैं और पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन सभी फाॅरमेट में शानदार रहा है। ऐसे में पहली बार कप्तानी कर रहे जडेजा अच्छे प्रदर्शन के साथ अच्छी कप्तानी के प्रर्दशन करना चाहेंगे।

Posted By: Kanpur Desk