आज से IPL के 15वें सीजन की शुरुआत हो रही है। आज का मैच डिफेंडिग चैंपियन सीएसके और पिछले साल की उपविजेता केकेआर के बीच खेला जाएगा। 2011 के बाद इस सीजन एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा ले रही है।


मुंबई (पीटीआई)। आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है। 2011 के बाद एक बार फिर आईपीएल में 10 टीमें आपस में भिडे़ंगी। इस सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स की दो नयी टीमें भी शामिल हुई है, जो लगभग 1.7 बिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई है। सीजन में सभी टीमों के मिलाकर कुल 74 लीग मैच खेले जाएंगे। जिसमें सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इस सीजन कोविड महामारी के प्रभाव को कम देखते हुए 25 प्रतिशत दर्शकों को मैच देखने की अनुमति रहेगी। क्यूरेटर के लिए होगी बड़ी चुनौती, टी-20 विश्व कप के लिए तैयारी


इस सीजन के सभी लीग मैच महाराष्ट्र के चार स्टेडियमों (तीन मुंबई और एक पुणे में) में जाएंगे, हालांकि क्यूरेटर के लिए दो महीनों तक पिच को मेनटेन रखना एक चुनौती साबित होगा। वानखेड़े, सीसीआई और डी वाई पाटिल जैसे स्टेडियमों की लाल मिट्टी की पिच पर अधिक उछाल की उम्मीद की जा सकती है, जबकि पुणे में काली मिट्टी की पिच पर अधिक टर्न होने की उम्मीद है। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल भी कुछ भारतीय खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला करेगा।

Koo App Heading into matchday weekend. All the buzz and excitement of IPL in the air. Love this anticipation and butterflies in the stomach before the tournament starts. 👌✅ View attached media content - Virat Kohli (@virat.kohli) 26 Mar 2022

मुंबई को होम ग्राऊंड का फायदा नहीं, विराट से अच्छे प्रर्दशन की उम्मीदमुंबई इंडियंस को इस सीजन अपने घरेलू मैदान का फायदा नहीं होगा, लेकिन रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन जैसे खिलाड़ीयों को किसी भी मैदान में खेलने से कोई दिक्कत नहीं होगी। इस सीजन सभी की निगाहें हमेशा की तरह विराट कोहली पर होंगी। विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी पिछले साल छोड़ दी थी। इस सीजन विराट के बेहतर प्रर्दशन करने की उम्मीद है।क्या धोनी खेल रहे है अपना आखिरी सीजन पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अटकले लगायी जा रही है कि शायद धोनी अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे है। हार्दिक, अय्यर और राहुल को कप्तानी कौशल दिखाने का मौका


भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल में पहली बार शामिल हुई नयी टीम गुजरात टाइटंस का कप्तान चुना गया है। वहीं के एल राहुल और अय्यर लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राईडर्स की कप्तानी करेंगे। इस सीजन इन तीनों खिलाड़ियों को अपने कप्तानी कौशल का मौका मिला है जिसे तीनों खिलाड़ी भुनाना चाहेंगे।

Posted By: Kanpur Desk