एमएस धोनी का आईपीएल 2023 आखिरी सीजन होगा या नहीं यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के फार्मर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जानें वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे या नहीं...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। आईपीएल 2023 को एमएस धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फाइनल मैच के बाद आईपीएल से संन्यास की घोषणा करेंगे। हालांकि इस दाैरान इस बात की भी चर्चा है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने से एमएस धोनी कुछ समय के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए और खेल सकते हैं। वहीं इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि धोनी एक प्लेयर के रूप में कुछ और सीजन कंटीन्यू रख सकते हैं, लेकिन एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं। एमएस धोनी पर इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू नहीं होता। 40 की उम्र में क्रिकेट खेलना मुश्किल नहीं
वीरेंद्र सहवान ने आगे कहा कि अगर आप फिट हैं तो 40 की उम्र में क्रिकेट खेलना मुश्किल नहीं है। एमएस धोनी ने इस साल ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है क्योंकि वह अपने घुटने की चोट को बढ़ाना नहीं चाहते। वह आखिरी दो ओवरों में ही आते थे। सहवाग ने यह भी कहा कि अगर मैं उनकी कुल गेंदें गिनूं तो मुझे लगता है कि उन्होंने इस सीजन में 40-50 गेंदों का सामना किया होगा। इसलिए धोनी को इम्पैक्ट प्लेयर रूल की जरूरत नहीं है। इम्पैक्ट प्लेयर रूल एमएस धोनी पर लागू भी नहीं होता क्योंकि वह सिर्फ कप्तानी के लिए खेल रहे हैं। कप्तानी के लिए मैदान में उतरना ही होगाकप्तानी के लिए उन्हें मैदान में उतरना ही होगा। इम्पैक्ट प्लेयर रूल से टीमों को एक अतिरिक्त गेंदबाज/बल्लेबाज लेने की अनुमति मिली। यह रूल किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है जो फील्डिग नहीं करता है लेकिन बल्लेबाजी करता है या एक गेंदबाज जिसे बल्लेबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। धोनी को 20 ओवर फील्डिंग करनी होगी। इसलि अगर वह कप्तान नहीं है तो वह इम्पैक्ट के प्लेयर के तौर पर भी नहीं खेलेंगे। आपको बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2023 में 15 मैचों में 34.67 की औसत और 185.71 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं।

Posted By: Shweta Mishra