आईपीएल 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्‍स को हरा दिया। यह हैदराबाद की सीजन की पहली जीत है। इस जीत से खुश एसआरएच के कप्‍तान मार्करम ने त्रिपाठी की बल्‍लेबाजी की जमकर तारीफ की।


हैदराबाद (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टीम के साथी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी की जमकर तारीफ की। रविवार को पंजाब के खिलाफ मैच में त्रिपाठी ने 48 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स को 36 गेंदों पर 47 रनों की जरूरत थी। मार्करम और त्रिपाठी पंजाब के गेंदबाज मोहित राठी का सामना कर रहे थे और उन्हें तीन चौके और एक छक्का लगाया। जिसके बाद अब एसआरएच को 30 में से 26 बनाने थे। मार्कराम ने नाथन एलीस पर चार चौके लगाए और फिर टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

त्रिपाठी की बल्‍लेबाजी से हट गया दबाव
मैच के बाद हैदराबाद के कप्‍तान मार्करम ने त्रिपाठी की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'उसने हमारे लिए एक अविश्वसनीय पारी खेली। मैंने उससे बात की और उसने मुझे बताया कि वह शुरू में स्ट्राइक रोटेट करने के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन एक बार जब उसे पिच का अंदाजा लग गया तो उसने गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। जैसा वह हमेशा करता है। वास्तव में उसके लिए खुशी है। वह बल्लेबाजी इकाई से काफी दबाव लेता है और एक टीम के रूप में उसका फॉर्म हमारे लिए रोमांचक है।' पीबीकेएस पर जीत के साथ, सनराइजर्स ने सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की और 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करते हुए फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari