ALLAHABAD : आईपीएल 5 का खिताबी मुकाबला संडे को खेला जाएगा. इस दिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिच पर रन बरसेंगे. वैसे एक खेल सिटी में सट्टे की पिच भी खेला जाएगा. अंतर इतना है कि इसमें रन की जगह नोट बरसेंगे. दरअसल फाइनल मैच को लेकर सिटी में सट्टे की बुकिंग भी जोरों पर है. बड़े शहरों में बैठे माफियाओं के साथ लोकल सटोरिये भी इसमें इनवॉल्व हैं.


इन एरियाज में प्रजेंट में सिटी का ऐसा कोई भी एरिया नहीं बचा है जहां ये खेल न चल रहा हो। खास तौर से आईपीएल के अंतिम मैच के लिए तो ये अपने शवाब पर है। कीडगंज, धूमनगंज, कालिंदीपुरम, अतरसुइया, करेली, राजापुर, बेली रोड, कटरा, ममफोर्डगंज, शिवकुटी, नैनी, दारागंज, अलोपीबाग, अल्लापुर, रामबाग, झूंसी और फाफामऊ ऐसी ही जगहें हैं। मुंबई में बैठे हैं माफिया
सोर्सेज की मानें तो सिटी में चल रहा ये सट्टा सीधे मुम्बई से जुड़ा है। मुम्बई में बैठे सटोरिये अपने बुकीज की मदद से इसे संचालित कर रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए वे कस्टमर से सीधे डील नहीं करते। बुकीज ये काम करते हैं और वे भी थर्ड पार्टी के थ्रू पैसा कलेक्ट करते हैं। ग्रुप में ज्यादातर लोग रसूख वाले हैं। शौक के तौर पर ये इस गेम में शरीक होते हैं। सोर्सेज बताते हैं कि अब तक आईपीएल मैचेज में जस्ट डबल का गेम चल रहा था। सबसे छोटी रकम एक हजार थी। हालांकि फाइनल मैच के लिए इसे मिनिमम दो हजार कर दिया गया है। लोकल सटोरिये भी एक्टिव


उधर हर मोहल्ले में छोटे 'खिलाड़ीÓ भी मौजूद हैं। इनके भी दो ग्रुप हैं। एक ग्रुप फोन के थ्रू सटोरिये से भाव तय करता है। भरोसे पर ये खेल चलता है। मैच खत्म होने के बाद लेन-देन होता है। दूसरा ग्रुप मैच के दौरान सीधे पैसे की डील करता है। तुरंत ही इसका हिसाब किताब हो जाता है। ज्यादातर मोहल्लों में दो-चार लड़के मिलकर इस धंधे का चला रहे हैं। उनके पास बकायदा रजिस्टर भी होता है। इसी में पूरा हिसाब होता है। जस्ट डबल का भाव आईपीएल 5 के फाइनल में चेन्नई और कोलकाता का मुकाबला होना है। वैसे इस बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम सट्टा बाजार में कमजोर आंकी जा रही है। शायद यही वजह है कि इस बार कोलकाता के मुकाबले चेन्नई पर जस्ट डबल का भाव चल रहा है। सोर्सेज का कहना है कि सिटी के कई साइबर कैफे में भी सटोरिये का जमावड़ा लग रहा है। यही रीजन है कि ज्यादातर साइबर कैफे के संडे को भी खुले रहने की संभावना है। कीडगंज पुलिस ने किया था खुलासा

हाल ही में पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खेलवाने के आरोपियों को कीडगंज से पकड़ा था। इस संबंध में तीन युवक गिरफ्तार किए गए थे। इनमें से एक ने थाने के पास रेंट पर रूम ले रखा था। पुलिस का आरोप है कि इस पूरे धंधे को ऑपरेट करने के लिए उसने अपने घर में लगे कंप्यूटर का यूज किया। फोन के थ्रू वह सट्टा खेलने वालों से जुड़ता था। फिर एक रजिस्टर पर नाम और पैसा दर्ज करवाता था। मैच खत्म होते ही हिसाब कर दिया जाता था।

Posted By: Inextlive