इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीज़न के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 41 रनों से हरा दिया. आइपीएल 7 की शुरुआत आज अबु धाबी स्टेडियम में कोलकाता और मुंबई के बीच मैच से हुई जिसमें कोलकाता ने मुंबई को 164 रनों की चुनौती दी थी.


लेकिन मुंबई की टीम सात विकेट के नुकसान पर महज़ 122 रन ही बना सकी. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए थे.इससे पहले, विवादों के साए के बीच आईपीएल के सातवें सत्र का आग़ाज़ अबु धाबी स्टेडियम में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए पहले मैच से हुआ.कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए. इस दौरान दक्षिण अफ़्रीक़ी बल्लेबाज़ जैक कॉलिस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदों पर 72 रन बनाए.पारीभारतीय बल्लेबाज़ मनीष पाण्डेय ने उनका साथ देते हुए 53 गेंदों पर 64 रन बनाए. इस मैच में सबकी निगाहें गौतम गंभीर पर टिकीं थीं, लेकिन उन्होंने दर्शकों को निराश किया और बिना कोई खाता खोले मलिंगा का शिकार बने.


मुंबई इंडियंस की तरफ़ से मलिंगा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिए. उन्होंने चार ओवर में 23 रन दिए.

वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से सिर्फ अंबाती रायडू ही कुछ जमकर बल्लेबाज़ी कर सके और उन्होंने 48 रन बनाए. मुंबई के बाकी बल्लेबाज सुनील नरैन की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके. नरैन ने चार ओवर में केवल बीस रन देकर चार विकेट झटके.गुरुवार को आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा जहां दिल्ली के लिए खबर अच्छी नहीं है. दिल्ली के कप्तान केविन पीटरसन चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे और टीम की कमान दिनेश कार्तिक सँभालेंगे.भारत में चुनावों के चलते आईपीएल के सातवें संस्करण के पहले चरण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है.वहां 30 अप्रैल तक पहले चरण के मुक़ाबले होंगे और उसके बाद दो मई से आईपीएल भारत लौट आएगा.

Posted By: Subhesh Sharma