आईपीएल सीजन 7 का विनर आखिर कौन होगा इस बात का फैसला जल्द होने वाला है पर उससे पहले फाइनल तक पहुंचने के लिए इस सीजन के पहले क्वालिफायर मैच की टीमों पर भी एक नजर डाल लें.


दोनों टीम की खासियतेंआज टयूजडे को आईपीएल सीजन 7 का पहला क्वालिफायर मैच होगा. यह मैच अब तक की दो टॉप टीमें किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां किंग्स इलेवन पंजाब अब तक आईपीएल-7 में सबसे तेजी से रन बनाने वाली टीम रही है, तो वहीं दूसरी ओर नाइट राइडर्स रन देने के मामले में सबसे किफायती टीम. किंग्स इलेवन ने अब तक 14 मैचों में 9.03 के औसत से रन बटोरे हैं, तो नाइट राइडर्स ने 7.63 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. इस तरह देखा जाए तो पहले क्वालिफायर मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी वाली टीमों के बीच मुकाबला है.किस के पास कौन सा ट्रंप कार्ड
पंजाब की बात करें तो उनके पास इस आईपीएल सीजन के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. पंजाब के ग्लैन मैक्सवेल, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं. मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने अभी तक 14 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 41 की एवरेज से 533 रन बनाए हैं. वहीं अगर हम कोलकाता की टीम में नजर डालें तो इस टीम के पास टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर सुनील नारायन शामिल हैं. उथप्पा ने इस टूर्नामेंट कुल 14 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 47.15 की एवरेज 613 रन बनाए हैं और साथ ही 5 हॉफसेंचुरीज लगाई हैं. वहीं नारायण के आंकड़ो पर नजर डालें तो आईपीएल 7 में उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट झटकें हैं.संभावित टीमें:किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बैले (कप्तान), विरेंद्र सहवाग, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, लक्ष्मीपति बालाजी.कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गम्भीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, रायन टेन डोशेट, शाकिब अल हसन, सूर्यकुमार यादव, विनय कुमार, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव, सुनील नरेन.

Posted By: Subhesh Sharma