इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के सीज़न-7 की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. भारत में चुनावों के कारण आईपीएल का पहला चरण संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होगा.


पहले चरण के मुक़ाबले अबुधाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे.सातवें आईपीएल का उद्घाटना मुक़ाबला बुधवार को अबु धाबी में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा.इस बार आईपीएल कई विवादों के बीच शुरू हो रहा है. यहां तक की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर तो एक बार इस टुर्नामेंट में भाग लेने पर ही सवाल खड़े हो गए थे.विवादों का सायाइसकी जड़ में दोनो टीमों के मालिकों और खिलाड़ियों पर सट्टेबाज़ी और मैच से जुडी जानकारियां दूसरों को देने के गंभीर आरोप लगे थे.ख़ैर अभी भी ये मामले अदालत में हैं और फिलहाल सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली है.


आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा बाकि टीमों में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, शिखर धवन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन के कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बेली की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब और ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रायल्स है.मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा और कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान गौतम गंभीर के हाथों में है.

आईपीएल का पिछला संस्करण मुंबई इंडियंस के नाम रहा था.कितनी बदली टीमें?पहली बार दिल्ली का दामन छोड़कर पंजाब से जुड़ने वाले वीरेंद्र सहवाग, सनराइजर्स हैदराबाद के इरफान पठान और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर भी इस बार आईपीएल में पुरानी नाकामी का चोला उतारकर आईपीएल सीज़न-7 में चमकना चाहेंगे.उनमें अभी भी भारतीय टीम में वापसी का दमख़म है लेकिन यह उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.अब रही बात संयुक्त अरब अमीरात में टीमों को मिलने वाले समर्थन की तो ख़बर तो यह है कि शुरुआती मैचों के लगभग सभी टिकट बिक चुके है.30 अप्रैल तक वहां पहले चरण के मुक़ाबले होंगे उसके बाद दो मई से आईपीएल भारत लौट आएगा.इस दौरान काफ़ी हद तक पता भी चल जाएगा कि कौन सी टीम कितने पानी में है.

Posted By: Subhesh Sharma