IPL 8 के दौरान गुरुवार को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस रोमांच को शीर्ष पर पहुंचाते हुए चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने मैच को अपने नाम कराया और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स पर अपनी बेहद कामयाब जीत दर्ज कराई. चेन्‍नई की टीम की ओर से इस जीत का श्रेय अनुभवी आशीष नेहरा को जाता है.

आशीष नेहरा वाली टीम का कमाल
अनुभवों की खान माने जाने वाले आशीष नेहरा की अगुवाई में दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को रोमांचक मैच में एक रन से हरा दिया. बताते चलें कि बीते सत्र के IPL में भी दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL आठ में अपने अभियान की जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की.
दिल्ली टीम ने जीता टॉस
मैच की शुरुआत दिल्ली टीम के टॉस जीतने से हुई. टॉस जीतकर दिल्ली ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. इसके बाद स्मिथ ने टीम की बेहतरीन शुरुआत की. पहले ही ओवर में एक साथ्ा चार चौके लगाकर इन्होंने 16 रन बना दिये. वहीं अगले ही ओवर में नाथन कोल्टर नाइल ने ब्रैंडन मैकुलम को चार रन के निजी स्कोर पर चलता किया. मैकुलम के बाद मैदान में उतरे सुरेश रैना भी बहुत ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इस तरह से रैना सात गेंदों में चार रन बनाकर नाइल की बॉल पर आउट हो गए.
किसने किया क्या
इसके बाद ओपनर ड्वेन स्मिथ (34), फाफ डु प्लेसिस (32) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (30) की पारियों ने पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को IPL 8 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 150 रनों का संतोषजनक स्कोर बनाया. स्मिथ ने 31 गेंदों का सामना किया. इनमें इन्होंने छह चौके जड़े और कुल 34 रन बनाये.
डेयरडेविल्स के सामने था 151 रनों का लक्ष्य
मैच में बेहतरीन खेलते हुए डेयरडेविल्स के सामने चेन्नई टीम ने 151 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन दिल्ली टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके. टीम के पिंच हिटर एल्बी मोर्कल 55 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. डेयरडेविल्स टीम को आखिरी गेंद पर छक्के की सख्त जरूरत थी. इस छक्के के लिए मोर्कल ने काफी कोशिश की, लेकिन सिर्फ चौका ही लगा पाये. इस तरह से दिल्ली की IPL में यह लगातार दसवीं हार है. इसके साथ डेयरडेविल्स ने आखिर में नौ विकेट पर 149 रन बनाये.
चेन्नई टीम का पावरप्ले
दिल्ली टीम से पहले खेलने आई चेन्नई टीम ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ रन बटोरे. वहीं दूसरी ओर स्पिनरों का प्रदर्शन काफी अच्छा था. उनके सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिये जूझते नजर आए.  डेथ ओवरों में भी वह अपेक्षित रन ही बना सके. आखिर में सात विकेट पर 150 रन तक पहुंच सका. हालांकि आशीष नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा प्रस्तुत करके 25 रन देकर तीन विकेट झटके. बीते सत्र में डेयरडेविल्स ने आखिर के नौ मैचों से हाथ दो दिया था. टीम ने इस बार फिर से अपनी टीम में बदलाव तो किया है, लेकिन हार का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चला है.सुरेश्ा रैना के आउट होने के बाद स्मिथ और प्लेसिस ने पारी को हाथ में लिया. इन्होंने मिलकर टीम को 70 के पार पहुंचा दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma