इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 11वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पिछले साल की तरह इस बार भी इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स को सबसे ज्‍यादा कीमत में खरीदा गया। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जो 'अनसोल्‍ड' रह गए। इन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला। आइए जानें कौन हैं वो 10 बड़े नाम....


1. लसिथ मलिंगाआईपीएल 2018 के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। इस नीलामी में 8 अलग-अलग टीमों ने कुल 169 प्लेयर्स को खरीदा। कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो पहले राउंड में नहीं बिके लेकिन दूसरे राउंड में आते ही कोई न कोई खरीददार मिल ही गया। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जो बिना बिके रह गए। इसमें सबसे बड़ा नाम हैं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा। यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले मलिंगा को कोई खरीददार नहीं मिला। इस तेज गेंदबाज ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था मगर किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।3. चेतेश्वर पुजारा


भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरी दीवार नाम से मशहूर दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी अनसोल्ड रह गए। टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो पुजारा काफी उपयोगी बल्लेबाज हैं। हालांकि टी-20 के खेल में पुजारा की अहमियत कम हो जाती है। शायद यही वजह है कि आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।5. जो रूट

टेस्ट, वनडे या टी-20 सभी में जबर्दस्त फॉर्म में रहने वाले इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को भी कोई खरीददार नहीं मिला। रूट ने अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये रखा था। वह काफी टैलेंटेड बल्लेबाज हैं। रूट ने पहली बार आईपीएल के लिए नामांकन भरा था और पहले ही चांस में वह अनसोल्ड रह गए।7. हाशिम अमलासाउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला की फॉर्म से सभी परिचित हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 अमला गेंदबाजों पर जमकर हमला बोलते हैं। अमला को कोई खरीददार न मिलना थोड़ा निराश करता है क्योंकि उनके जैसा भरोसेमंद बल्लेबाज किसी भी टीम को मजबूती प्रदान कर सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari