आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया जारी है। इस बार कुल 578 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं। जिसमें 360 भारतीय हैं बाकी विदेशी। तो आइए जानें आईपीएल 11वें सीजन में कौन बिका सबसे महंगा और किसको नहीं मिला खरीददार....


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)किंग्स इलेवन पंजाब ने फाफ डू प्लेसिस को 1 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन चेन्नई ने राइट टू मैच कार्ड का उपयोग किया और उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया। हरभजन सिंह को चेन्नई ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। किंग्स इलेवन पंजाब ने ड्वेन ब्रावो को 6 करोड़ 40 लाख में खरीदा, लेकिन CSK ने एक बार फिर अपना राइड टू कार्ड का उपयोग कर उन्हें अपनी टीम में बनाए रखा। शेन वॉटसन को 4 करोड़ रुपये में CSK ने अपने बेड़े में शामिल किया। टीम इंडिया के मिडिल आर्डर खिलाड़ी केदार जाधव को CSK ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 7 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए। अंबाती रायडू को चेन्नई ने 6 करोड़ 20 लाख में खरीदा।किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)


किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 60 लाख रुपये में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ आर. अश्विन को खरीद लिया। प्रीती जिंटा की टीम ने युवराज सिंह ने 2 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा। करुण नायर को पंजाब ने 5 करोड़ में खरीदा। लोकेश राहुल को पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में डेविड मिलर को खरीद लिया था, लेकिन पंजाब ने मिलर को राइट टू मैच के जरिए अपने टीम में बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ एरोन फिंच को 6 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस को RCB ने 6 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम के लिए खरीदा था, लेकिन प्रीती जिंटा की टीम ने उन्हें राइट टू मैच के जरिए अपनी टीम में बनाए रखा।मुंबई इंडियंस (MI)कीरोन पालोर्ड को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ 40 लाख में ले लिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए उन्हें वापस अपनी टीम में शामिल किया। बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को MI ने 5 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। SRH  ने मुस्ताफिजुर के लिए राइट टू मैच कार्ड का उपयोग नहीं किया।IPL 2018 auction : यह है वो पहला खिलाड़ी जो आईपीएल की 7 टीमों के साथ खेलारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

RCB ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम को 3 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा। इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स को बैंगलोर ने 7 करोड़ 40 लाख में खरीदा। न्यूज़ीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम को RCB ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर खरीदा। इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी मोइन अली को RCB ने अपने 1 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च कर अपने बेड़े में शामिल किया। क्विंटन डि कॉक को RCB ने 2 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली की टीम ने उन्हें राइट टू मैच में लेने से मना कर दिया।ये खिलाड़ी अभी तक नहीं बिके :जेम्स फॉकनर, जोश हेजलवुड, मिचेल जॉनसन, मुरली विजय, क्रिस गेल, जॉनी बैरेस्टो, हाशिम अमला, जो रूट, पार्थिव पटेल, सैम बिलिंग्स, टिम साउदी, मिचेल मैक्लेन्घन, लसिथ मलिंगा, मार्टिन गप्टिल, नमन ओझा, ईशांत शर्मा, ईश सोढ़ी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari