आईपीएल 2020 के लिए हुए ऑक्शन में गुरुवार को आरसीबी की टीम ने जैसे ही एरोन फिंच को खरीदा। इसी के साथ ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल की आठ टीमों की तरफ से खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन 2020 में खेला जाएगा। इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में संपन्न हुई। नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें सिर्फ 62 खिलाड़ी ही बिक पाए। इसमें एक खिलाड़ी ऐसा बिका जिसने इतिहास रच दिया। जी हां हम बात कर रहे एरोन फिंच की। इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को इस बार जैसे ही आरसीबी ने खरीदा, वह आईपीएल में आठ टीमों की तरफ से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।एरोन फिंच को मिली 8वीं टीम
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज फिंच ने 2010 से लेकर 2018 तक कुल नौ साल तक आईपीएल में हिस्सा लिया। और अब वह अगले साल 10वां सीजन खेलते नजर आएंगे। इस दौरान वह आठवीं टीम के साथ खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज एरोन फिंच को साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ में खरीदा था। यह उनकी सातवीं आईपीएल टीम थी। फिंच ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2010 से रॉजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। इसके बाद साल बदलते गए और उनकी जर्सी का रंग भी बदला। कभी इस टीम में तो कभी दूसरी टीम में। 2018 में भी उनको नई टीम मिली। इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।2019 में नहीं खेले थे आईपीएलअपनी विस्फोटक पारी के लिए मशहूर एरोन फिंच इस बार आईपीएल नहीं खेले थे। फिंच ने 12वें सीजन के लिए नीलामी में भाग नहीं लिया था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बिजी शेड्यूल को देखते हुए फिंच ने ये फैसला लिया था। उस समय फिंच पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे।ऐसा है फिंच का आईपीएल का सफर -

सालटीम
2010राजस्थान राॅयल्स
2011दिल्ली डेयरडेविल्स
2012दिल्ली डेयरडेविल्स
2013पुणे वारियर्स इंडिया
2014सनराइजर्स हैदराबाद
2015मुंबई इंडियंस
2016गुजरात लायंस
2017गुजरात लायंस
2018किंग्स इलेवन पंजाब
2020राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari