आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई। इस बार नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। सभी फ्रेंचाइजी ने विदेशी चेहरों पर बड़ी-बड़ी बोली लगाई। आइए जानें इस बार नीलामी में बिके 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में...


कानपुर। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में हुई। इस बार नीलामी में कुल 332 प्लेयर शामिल हुए जिसमें से सिर्फ 62 खिलाड़ी ही बिके। इसमें सबसे महंगे रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस। दाएं हाथ के इस पेसर को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा। आइए जानें इस बार नीलामी में टाॅप 10 महंगे क्रिकेटरों में बारे में...पैट कमिंस - 15.5 करोड़ रुपये


ऑस्ट्रेलिया के 26 साल के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस नीलामी में सरप्राइज फैक्टर साबित हुए। किसी को यकीन नहीं था कि कमिंस पर बोली इतनी बढ़ जाएगी। हालांकि वनडे और टेस्ट में कमिंस की परफाॅर्मेंस काफी शानदार रही है मगर टी-20 में वह कुछ खास नहीं कर पा रहे। इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। इसी के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं।ग्लेन मैक्सवेल - 10.75 करोड़ रुपये

पैट कमिंस के बाद इस नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल रहे। मैक्सवेल की फिर से किंग्स इलेवन पंजाब में वापसी हुई है। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें मैक्सवेल का आईपीएल रिकाॅर्ड काफी शानदार रहा है। वह तूफानी बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। हालांकि बीच में अभी मेंटल प्राबलम्स के चलते उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी।क्रिस माॅरिस - 10 करोड़ रुपयेइस नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस माॅरिस हैं। दाएं हाथ के तेज अफ्रीकी गेंदबाज क्रिस माॅरिस को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले माॅरिस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। माॅरिस ने 193 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें कुल 237 विकेट चटकाए।शेल्डन काॅट्रेल - 8.5 करोड़ रुपये

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन काॅट्रेल भी इस बार नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहे। काॅट्रेल को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होड़ मची रही। अंत में बाजी किंग्स इलेवन पंजाब ने मारी। पंजाब की टीम ने काॅट्रेल को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें शेल्डन पहली बार आईपीएल खेलने जा रहे और डेब्यू सीजन में ही उन्हें मोटी रकम मिल गई। शेल्डन का टी-20 करियर देखें तो इस गेंदबाज ने 83 मैच खेलकर 117 विकेट अपने नाम किए हैं।नाॅथन कोल्टर नाइल - 8 करोड़ रुपयेइस नीलामी में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी नाॅथन कोल्टर नाइल रहे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कोल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। 32 साल का यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स, केकेआर, आरसीबी की तरफ से भी आईपीएल खेल चुका है। कोल्टर नाइल ने 108 टी-20 खेले हैं जिसमें 130 विकेट अपने नाम किए।शिमरन हेटमाॅयर - 7.75 करोड़ रुपयेवेस्टइंडीज के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शिमरन हेटमाॅयर पर भी बड़ी बोली लगाई गई। हेटमाॅयर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा। हेटमाॅयर को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में पहले वनडे में हेटमाॅयर ने 139 रन की तूफानी पारी खेली थी।पियूष चावला - 6.75 करोड़ रुपयेआईपीएल 2020 के लिए नीलामी में बिके 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय पियूष चावला हैं। स्पिन गेंदबाज चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा। सैम करन - 5.50 करोड़ रुपये
बाएं हाथ के तेज इंग्लिश गेंदबाज सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा। सैम एक बेहतरीन गेंदबाज तो हैं, साथ ही उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। बता दें इससे पहले सैम करन किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। सैम के टी-20 करियर पर नजर डालें तो इस गेंदबाज ने 69 मैच खेलकर 63 विकेट चटकाए हैं।इयोन मोर्गन - 5.25 करोड़ रुपयेइस साल इंग्लैंड को पहला वर्लडकप दिलाने वाले इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन पर केकेआर ने दांव खेला है। कोलकाता की टीम ने मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें मोर्गन भी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।मार्कस स्टोयनिस - 4.80 करोड़ रुपयेइस साल के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों में आखिरी नंबर पर मार्कस स्टोयनिस हैं। 30 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari