आजकल भ्रष्‍टाचार के आरोपी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का मामला पूरे देश में चर्चा में हैं। अभी इस मामले में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे से इस्‍तीफे की मांग ही हो रही है कि ललित मोदी ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि प्रियंका गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा से लंदन में उनकी मुलाकात हो चुकी है। ऐसे में अब सवालों के घेरे में आती कांग्रेस इसे एक साजिश बता रही है।

कांग्रेस के लिए भी मुश्िकलें
भ्रष्टाचार के आरोपी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी अब बीजेपी के बाद कांग्रेस के लिए भी मुश्िकलें खड़ी करते दिख रहे हैं। बीजेपी नेताओं के नाम लेने के बाद अब उन्होंने कांग्रेस के खास सदस्यों का नाम लिया है। जी हां हाल ही में ललित मोदी की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से का नाम लिए जाने से कांग्रेस काफी हंगामा कर रही है। कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांग रही है। ऐसे में कल रात ललित ने प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात का दावा किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। इतना ही नहीं इस दौरान ललित मोदी ने आगे भी मिलने की इच्छा जाहिर की है।

 

1/3 Happy to meet the Gandhi Family http://t.co/43iiC6mL9w in London. I had run into Robert and Priyanka separately pic.twitter.com/JTnaE6eX1A

— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 25, 20152/3 in a resturant - they were with Timmy Sarna. He has my no. They can call me. Will tell them what I feel about pic.twitter.com/uz4SBMayXS

— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 25, 2015

3/3 them exactly. Will mince no words. Will make no deal. But tell them witch hunt will now make them realize I was 😇 pic.twitter.com/3IX7FuWpYA

— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 25, 2015
साजिश के तहत कह रहे

ललित मोदी ने अपने ट्वीट में इन दिनों लंदन गए गांधी परिवार का खुलकर जिक्र किया। उनका कहना है कि गांधी परिवार से मुलाकात करके काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ ही ललित मोदी ने दावा किया कि जब देश में यूपीए की सरकार थी तब वह रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी से एक रेस्त्रां में मिले थे। इस दौरान उनके साथ टिम्मी सारना भी थ्ो। इतना ही नहीं इस दौरान मोबाइल नंबर भी दिया था। ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद अब बीजेपी कांग्रेस को घेरने की तैयारी में हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा का कहना है कि अब कांग्रेस बताए कि आखिर रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी ललित मोदी से क्यो मिले थे। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला का कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है। ललित मोदी की किसी से कोई मुलाकात नहीं हुई है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra