इस प्लेयर ने IPL में ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा था पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लायक नहीं माना उसी ने मुंबई की फेमस कांगा क्रिकेट लीग में महज 29 बॉल्स पर सेंचुरी जड़ कर फास्टेस्ट सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

नील नार्वेकर ने मुंबई की फेमस क्रिकेट लीग मानी जाने वाली कांगा क्रिकेट लीग के बी डिवीजन मैच में 29 गेंद में सेंचुरी लगा कर सबको सरप्राइज कर दिया है. नील पार्कोफिन क्रिकेटर्स टीम की ओर से खेलते हैं. उन्होंने लास्ट ईयर इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान अपना नाम भी भेजा था, लेकिन उन्हें कोई बायर नहीं मिला था. उन्होंने इस सेंचुरी के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है, जिन्होंने 1 जनवरी, 2014 को 36 गेंदों में 100 रन बनाए थे.
लेफ्ट हैंडर नील ने संडे को खार जिमखाना के अगेंस्ट अपनी जबरदस्त इनिंग्स खेली. इस सनसनखेज प्लेयर ने अपनी इनिंग में 6 चौके, 12 छक्के लगाए और बन गया रिकॉर्ड. इनमें से फर्स्ट 50 रन तो उन्होंने केवल 11 गेंदों में बना लिए थे. अपने स्कूल के लिए खेलते हुए एक कंप्टीशन में नार्वेकर एक इनिंग में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना चुके है, जिसे उन्होंने 2004 में बनाया था. पिछले वीक नील ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट हासिल करने का कमाल भी किया था.

अपनी इस धमाकेदार पारी के बारे में बात करते हुए नील ने कहा कि वो फासस्टेस सेंचुरी बनाने के बारे में तो क्या इतनी तेज खेलने के बारे में ही नहीं सोच रहे थे. वो तो बस कुछ तेज खेलना चाह रहे थे और जब उन्हें पता लगा कि वो 96 पर है और मैच खत्म होने वाला है तो उन्होंने बिना सोचे सिक्सर जड़ दिया, सेंचुरी भी बन गयी और रिकॉर्ड भी.  
इस मैच को देखने नील के पेरेंटस भी आए हुए थे. इससे पहले जिमखाना टीम के रवि शिंदे और अर्जुन शेट्टी ने 96 रन की इनिंग खेल थी और टीम ने 349 रन बनाए. बदले में पार्कोफिन ने पृथ्वी शॉ (110), पराग खानपुरकर (110) और नार्वेकर (103) की सेंचुरीज की हेल्प से नौ विकेट पर 492 रन बना डाले और फर्स्ट इनिंग्स की लीड के बेस पर मैच जीत लिया.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth