आईपीएल-5 के नए चैंपियन बने कोलकाता नाइटराइडर्स रोमांचक मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया


जैसी उम्मीद थी, आईपीएल-5 का फाइनल बिल्कुल वैसा ही रहा. दिमाग की नसों को फाड़ देने वाले रोमांचक मुकाबले में आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल की नई चैंपियन बन गई. मनोज तिवारी ने ब्रावो की तीसरी और चौथी गेंद पर जैसे ही चौका जमाया, स्टेडियम में शाहरुख खान समेत कोलकाता के सभी फैंस खुशी से झूम उठे. यह पहला मौका है, जब कोलकाता की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची और पहली ही बार उसने खिताबी जीत दर्ज कर ली.
इससे पहले चेन्नई ने रैना के तूफानी 38 गेंदों पर 73 रन और हसी के 54 रनों की बदौलत कोलकाता के सामने 190 रन का टारगेट रखा था, जवाब में कोलकाता ने मनविंदर बिस्ला के 48 गेंदों में तूफानी 89 रन और कैलिस के 69 रनों की मदद से टारगेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

वेलडन बिस्ला
कोलकाता को पहले ही ओवर में तब बड़ा झटका लगा, जब कैप्टन गौतम गंभीर 2 रन बनाकर हिल्फेनहास की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इस समय टीम का स्कोर महज 3 रन था. हालांकि बिस्ला और जैक्स कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए महज 82 गेंदों में ताबड़तोड़ 136 रनों की पार्टनरशिप करके मैच में कोलकाता को वापस ले आए. हालांकि बिस्ला, यूसुफ पठान और कैलिस के आउट होते ही अंतिम ओवर्स में मैच का रुख फिर चेन्नई की ओर मुड़ गया. आखिरी दो ओवर्स में कोलकाता को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, जबकि आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी. इस नाजुक मौके पर शाकिब अल हसन (नॉटआउट 11) और मनोज तिवारी (नॉटआउट 9) ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया.  

रैना बरसे
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को माइक हसी और मुरली विजय (42) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोडक़र अच्छी शुरुआत दिलाई. बाद में रैना ने पांच छक्के जडक़र केकेआर को 20 ओवर में तीन विकेट पर 190 रनों के चैलेंजिंग टोटल तक पहुंचा दिया. रैना इस कदर बरसे कि कोलकाता के मिस्टीरियस बॉलर सुनील नारायन और रफ्तार के सौदागर ब्रेट ली की भी जमकर धुनाई हुई. रैना ने महज 38 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की बदौलत धमाकेदार 73 रनों की इनिंग्स खेली.

Posted By: Kushal Mishra