आईपीएल के 11वें सीजन में सबकुछ नए सिरे से होगा। खिलाड़ी वही होंगे लेकिन उनकी जर्सी बदल जाएगी। कुछ पुरानी टीम में वापस जाएंगे कुछ पहली बार खेलेंगे। खैर इन सब के बीच आईपीएल कमेटी ने खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर नया नियम बना दिया है आप भी जानें...


नए नियम बनाए गएआईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर फ्रेंचाइजी द्वारा उनको दी जाने वाली रकम में कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए जानें क्या हैं नए नियम...क्या है रिटेनिंग पॉलिसी?आईपीएल के 11वें सीजन में सभी टीमें ऑक्शन में हिस्सा होंगी। इनके पास 5 प्लेयर्स रिटेन करने का ऑप्शन होगा। ये पांचों खिलाड़ी दो तरीकों से रिटेन होंगे। पहला होगा 'डायरेक्ट रिटेनिंग' और दूसरा 'राइट टू मैच' के ऑप्शन के जरिए।यह है डायरेक्ट रिटेनिंगआईपीएल फ्रेंचाइजी कुल 5 खिलाड़ी को पहले से रिटेन कर सकती हैं। इसमें तीन इंडियन खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।फ्रेंचाइजों का बजट भी बढ़ा
इसके अलावा गवर्निंग काउंसिल ने अगले वर्ष 2018 में होने वाले क्रिकेटरों की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजों का वेतन का बजट 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया। 2019 के लिए यह बजट 82 करोड़ और 2020 में 85 करोड़ होगा।खिलाड़ियों की संख्या


हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती हैं। टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी लिए जा सकेंगे। टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी होना अनिवार्य है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari