मुश्किलों से जूझ रही इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद की कल बैठक होगी जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के निलंबन के नतीजों पर चर्चा के अलावा इस T20 टूर्नामेंट के लिए नया खाका भी तैयार किया जाएगा।


पता चला है कि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला की अगुवाई में आईपीएल संचालन परिषद के उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की तीन सदस्यीय समिति के कड़े फैसले के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने की उम्मीद है। हाल ही में दो बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और 2008 में पहले आईपीएल चैम्पियन राजस्थान रायल्स को उनके अधिकारियों गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के कारण दो साल के लिए इस T20 लीग से निलंबित करने की सजा दी गई है। सीएसके के पूर्व टीम प्रिंसिपल मयप्पन और राजस्थान रायल्स के सहमालिक कुंद्रा को सट्टेबाजी में शामिल होने और आईपीएल तथा खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए आजीवन निलंबित कर दिया गया है।


उच्चतम न्यायालय ने इस साल जनवरी में न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति का गठन किया था जिसे मयप्पन, कुंद्रा के अलावा दो आईपीएल फ्रेंचाइजियों सीएसके के मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड और राजस्थान रायल्स के मालिक जयपुर आईपीएल के खिलाफ सजा तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आईपीएल संचालन परिषद को अब बीसीसीआई के स्वामित्व वाली इस T20 लीग के लिए नयी रणनीति तैयार करनी होगी जो पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का शिकार रही है। 

इस बीच आईपीएल कमिश्नर शुक्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) और मजबूती के साथ वापसी करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि तमाम विवादों के बावजूद आइपीएल का नौवां संस्करण पिछले सभी संस्करणों से बेहतर होगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि आइपीएल में कोच्चि टस्कर्स की वापसी नहीं होगी। शुक्ला ने कहा, ‘आइपीएल की एक ब्रांड के तौर पर सुरक्षा की जाएगी। इसका आयोजन जारी रहेगा। आइपीएल आने वाले वर्षों में एक बेहतर उत्पाद बने, इसके लिए हम सारे प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने जानकारी दी कि 19 जुलाई को मुंबई में आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई है, जहां हम लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करेंगे। उसके बाद रिपोर्ट के अध्ययन के लिए एक उपसमूह का गठन किया जाएगा, जो लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट को क्रियान्वित करने के लिए भावी रणनीति तय करेगा।

आइपीएल चेयरमैन ने कहा, ‘आइपीएल के टीमों की संख्या एवं इस टूर्नामेंट के प्रारूप पर कमेटी विचार कर रही है। इस बात बहुत से सुझाव एवं प्रस्ताव मिले हैं, जिन पर विचार किया जा रहा है। एक विकल्प यह भी है कि निलंबित टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बीसीसीआइ के नियंत्रण में परिचालित किया जाए और जिम्मेदार लोगों को यह काम सौंपा जाए।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth