रोहित शर्मा के शानदार अर्द्धशतक 62 की मदद से मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार प्रदर्शन कर बुधवार को आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी कि आरसीबी को 6 विकेटों से पराजित किया। आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 12 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। यह मुंबई की पांच मैचों में दूसरी जीत है जबकि आरसीबी की तीसरे मैच में दूसरी हार है।


अर्द्धशतक पूरा कियामुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पार्थिव पटेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मात्र 5 रन बनाने के बाद केन रिचर्डसन की गेंद पर पाइंट पर डी'विलियर्स द्वारा लपके गए। 6 रनों पर पहले झटके के बाद कप्तान रोहित और अंबाती रायुडू ने दूसरे विकेट के लिए 9.1 अोवरों में 76 रनों की भागीदारी की। रायुडू 31 रन बनाने के बाद इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर डीप मिडविकेट पर रिचर्डसन को कैच थमा बैठे। रोहित ने 38 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया। वे 62 रन बनाने के बाद इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर लांग ऑफ पर डी'विलियर्स को कैच थमा बैठे। उन्होंने 44 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।तेज शुरुआत रही


अब उम्मीदें जोस बटलर पर टिक गई थी, लेकिन वे अब्दुल्ला की गेंद पर लगातार तीसरा छक्का लगाने के प्रयास में वॉटसन को कैच थमा बैठे। बटलर ने 14 गेंदों में 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद किरोन पोलार्ड (40- नाबाद) ने हार्दिक पांड्या (2 नाबाद) के साथ टीम को जीत दिलाई। पोलार्ड ने 19 गेंदों में 3 छक्कों व 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। अब्दुल्ला ने 40 रनों पर 3 विकेट लिए। इसके पहले केएल राहुल ने कोहली के साथ आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई। क्रिस गेल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए राहुल 14 गेंदों में 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाने के बाद मैक्लेनाघन की गेंद पर स्लिप में हरभजन को कैच थमा बैठे। पारी को आगे बढ़ायाइसके बाद कोहली के साथ डी'विलियर्स ने पारी को आगे बढ़ाया। कोहली (33) ने कृणाल पांड्या की गेंद पर लांग ऑफ पर टिम साउदी को कैच थमाया। कृणाल ने इसी अोवर में डी'विलियर्स (29) को पार्थिव पटेल के हाथों स्टंप कराया। बुमराह ने वॉटसन (5) को विकेटकीपर पार्थिव के हाथों झिलवाया। बुमराह ने 31 पर 3 और कृणाल पांड्या ने 27 रनों पर 2 विकेट लिए। 99 रनों पर चौथा विकेट खोने के बाद ट्रेविस हेड और सरफराज खान ने पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी की। हेड 24 गेंदों में 37 रन बनाकर रन आउट हुए। बुमराह के शिकार

सरफराज 18 गेंदों में 28 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने। बुमराह ने अगली ही गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी को लांग ऑफ पर हार्दिक पांड्या के हाथों झिलवाया। आरसीबी ने मैच के लिए टीम में 6 परिवर्तन किए। केदार जाधव की जगह केएल राहुल को, परवेज रसूल की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को, क्रिस गेल की जगह ट्रेविस हेड को, डेविड वीजे की जगह केन रिचर्डसन को, युजवेंद्र चहल की जगह इकबाल अब्दुल्ला को और वरूण एरोन की जगह श्रीनाथ अरविंद को शामिल किया। मुंबई टीम में मार्टिन गप्टिल की जगह किरोन पोलार्ड को शामिल किया।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra