कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 13 पहले ही 15 अप्रैल तक टाला जा चुका है। अब आगे ये और स्थगित होता है तो इसमें सबसे ज्यादा फायदा एमएस धोनी को होगा। जानिए क्या है वजह।

चेन्नई (पीटीआई)। दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के क्रिकेट मैच बंद पड़े हैं। इसका असर आईपीएल पर भी दिखा। बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल 13 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। ये टूर्नामेंट जितना टलेगा, एमएस धोनी को उतना ही फायदा पहुंचेगा। दरअसल आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर काफी समय से चोटिल हैं, उन्हें रिकवरी में लंबा वक्त लग गया।

आईपीएल टलने से मिला रिकवरी का वक्त

अब आईपीएल टलने से उन्हें और वक्त मिल जाएगा। चाहर जितनी जल्दी फिट होंगे, धोनी के लिए उतना ही अच्छा होगा क्योंकि वह सीएसके के मुख्य गेंदबाज हैं और पॉवरप्ले में विकेट चटकाते हैं। धोनी चाहेंगे उनका यह हथियार सही सलामत हो जाए। दीपक को भी लगता है कि यह समय उनकी रिकवरी के लिए बेस्ट है। पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चाहर को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी, तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं।

नहीं खेल पाते शुरुआती मैच

दीपक चाहर का कहना है कि, 'अगर आईपीएल अपने तय समय से 29 मार्च से शुरु हो जाता, तो वह सीएसके के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाते। जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, तो बहुत कम है जो आप कर सकते हैं। इसलिए, मैं उस दौरान मैं क्या कर सकता हूं, इस पर ध्यान दें। मैं नया सीखने की कोशिश कर रहा हूं।' खैर चाहर मौजूदा वक्त के हालत पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से हम सभी के लिए एक मुश्किल समय है, एक ठहराव आने वाला है। खासतौर से नौकरीपेशा लोगों के लिए मुसीबत का समय है।'

खाली स्टेडियम में मैच

इससे पहले चाहर के साथी खिलाड़ी रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खाली स्टेडियम में मैच खेलने की बात कही थी। उनका कहना है कि वह खाली स्टेडियम में मैच खेलने को तैयार हैं, मगर वह टूर्नामेंट का आयोजन तभी चाहते हैं, जब कोरोना संकट खत्म हो जाए। भज्जी ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैच के लिए दर्शक महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अगर उनके बिना खेलना की स्थिति पैदा होती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हां, एक खिलाड़ी के रूप में मुझे वाइब नहीं मिलेगा, लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि हर प्रशंसक को अपने टीवी पर आईपीएल देखने को मिले।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari