आईपीएल स्‍पॉट फिक्‍सिंग मामले में मुंबई पुलिस गुरुवार को बीसीसीई प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ गुरुनाथ मयप्‍पन से चेन्‍नई में पूछताछ करेगी. मुंबई से दो सदस्‍यीय टीम चेन्‍नई पहुंच चुकी है.


पुलिस के मुताबिक विंदु दारा सिंह जिसे मंगलवार को इस मामले में अरेस्ट किया गया था के कॉल रिकार्ड से दोनों के बीच लगातार बातचीत होने के सुबूत मिले हैं.पढ़ें: Spot fixing के पैसे से श्रीसंत ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया ब्लैकबेरी मोबाइलबिग बॉस सीजन 3 के विजेता एक्टर विंदु के तार बुकीज से जुड़े होने की बात कही जा रही है. रिपोर्टों के मुताबिक एक्टर ने दो बुकीज पवन जयपुर और संजय जयपुर के 17 मई को मुंबई से दुबई भगाने में मदद की बात स्वीकार कर ली है.   पढ़ें: Spot fixing: बॉलीवुड और IPL टीमों के मालिकों के लिए फिक्िसंग करता था विंदु
दोनों ही बुकी रमेश व्यास की अरेस्ट के बाद अंडरग्राउंड हो गए थे. आईपीएल सीजन 6 में स्पॉट फिक्सिंग का मामला दिल्ली पुलिस के हाथों एस श्रीसंत, अजित चंडीला और अंकित चव्हाण की अरेस्ट के बाद सामने आया.

Posted By: Garima Shukla