कोरोना संकट के बीच आईपीएल 13 को अगली सूचना आने तक स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि कर दी है। अब श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की पेशकश की है।

नई दिल्ली (रायटर्स)। इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को गुरुवार को कोविड-19 महामारी के कारण अगली सूचना तक आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मानना ​​है कि बाद में इसके आयोजन पर विचार किया जा सकता है। मूल रूप से 29 मार्च से आईपीएल 13 की शुरुआत होनी थी। पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, मगर जब लॉकउाउन 3 मई तक बढ़ गया तो इसके आयोजन की संभावना लगभग खत्म हो गई।

सचिव जय शाह ने स्थगन की पुष्टि की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को एक बयान में कहा, स्वास्थ्य चिंताओं और लॉकडाउन के उपायों को ध्यान में रखते हुए, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2020 को निलंबित करने का फैसला किया। शाह ने कहा, "हमारे लिए खेल से पहले राष्ट्र की स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी शेयर होलडर से बात कर आईपीएल 2020 को फिलहाल अगली सूचना तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। 13वां सीजन केवल तभी शुरू होगा जब ऐसा करना सुरक्षित और उचित होगा।' बता दें इससे पहले कुछ फ्रेंचाइजी मालिकों ने आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की सूचना दी थी, जिस पर सचिव ने भी अब मुहर लगा दी।

श्रीलंका ने दिया मेजबानी का प्रस्ताव

भारत में आईपीएल आयोजन होना भले मुश्किल हो, मगर पड़ोसी देश श्रीलंका ने इसे होस्ट करने की पेशकश की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कोलंबो में रॉयटर्स को बताया, "ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका भारत से पहले कोरोना मुक्त हो जाएगा। अगर हम टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं तो हम जल्द ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखेंगे।"

एक और है विकल्प

इस साल आईपीएल के लिए एक और विकल्प सितंबर और नवंबर के बीच दिखता है, बशर्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी टी 20 विश्व कप को पोस्टपोन करने के लिए सहमत हो जाए। बता दें अक्टूबर-नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप होना है। ऑस्ट्रेलिया में छह महीने की यात्रा प्रतिबंध 30 सितंबर को समाप्त हो जाती है अगर स्थिति सामान्य हो जाती है और विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। जिससे आईपीएल पूरी तरह से कैंसिल हो जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari