आईपीआरसी में टेे्रड एप्रेंटिस व अन्य के लिए 220 पद खाली हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।220 पद, आईपीआरसी&&&&&&&&&&&&& &POST: टेे्रड एप्रेंटिस व अन्य&&& &Age: 35 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही उनके पास इंजीनियरिंग/आईआईटी का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।For details: https://www.iprc.gov.inDate for interview: 14-12-2019 से 4-01-202033 पद, जीसीआरआई POST: फैलो, सुपरवाइजर&& &Age: 25 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनके पास मेडिकल में डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।


Last date to apply:
16-12-2019 For details: https://www.gcriindia.org23 पद, आरएफआरआई POST: टेक्नीशियन व अन्य &Age: 18-30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही उनके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए।& डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।


Last date to apply:
16-12-2019 For details: http://icfre.org20 पद, सीएमएचओ POST: एएनएम &Age: 18-70 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स 12 वीं पास हाें। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में नर्सिंग का डिप्लोमा व एक्सपीरियंस होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट व एक्सपीरियंस के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 13-12-2019 For details: https://gariaband.gov.in

Posted By: Mukul Kumar