मध्य प्रदेश के मुरैना में इनलीगल माइनिंग माफिया के हाथों मारे गए यंग आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार का फ्यूनरल आज मथुरा में उनके एनसेस्ट्रल विलेज लालपुर में कर दिया गया.


उन्हें उनकी आईएएस पत्नी ने मुखाग्नि दी। कल मुरैना में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने कुचल कर मार डाला था। मध्य प्रदेश में होली के दिन दिल दहला देने वाला इनसीडेंट हुआ। यहां एक आईपीएस अफसर का ट्रैक्टर से कुचलकर मर्डर कर दिया गया। मारे गए अफसर नरेंद्र कुमार इनलीगल माइनिंग की न्यूज मिलने पर एक्शन करने पहुंच थे। जब उन्होंने एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उनपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। 2009 बैच के आईपीएस नरेंद्र कुमार, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एसडीओपी के पद पर तैनात थे। उनका मर्डर मुरैना के बानमौर एरिया में र्थसडे आफ्टर नून में करीब 3 बजे हुआ जहां वे इनलीगल माइनिंग इनफारमेशन मिलने पर चेकिंग के लिए पहुंचे थे।
स्टेट होम मिनिस्टंर उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि मुरैना के बानमौर के एसडीओपी नरेन्द्र कुमार इनलीगल माइनिंग रोकने के इरादे से अपनी डयूटी करने गए थे जहां इस काम में लगे  ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

आईपीएस नरेंद्र ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आने से इतनी बुरी तरह घायल हो चुके थे कि उनकी मौत ग्वालियर ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर मनोज केशव सिंह को अरेस्टि कर लिया है, उसपर धारा 302 का केस दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive