- स्पेशल विजलेंस के आईजी बने रत्‍‌न संजय कटियार

- कुमार आशिष होंगे नालंदा के नए एसपी

PATNA : स्टेट गवर्नमेंट ने शुक्रवार को एक साथ क्9 आईपीएस पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। जबकि, दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं। जिन्हें हाल ही में प्रमोशन मिला है। इनमें कई डीआईजी से आईजी बने हैं। जबकि कुछ अधिकारियों को एसपी से डीआईजी बनाया गया है। इनके अलावा बीपीएस के एक पुलिस अधिकारी का भी स्टेट गवर्नमेंट ने ट्रांसफर किया है।

नाम वर्तमान पोस्टिंग नई पोस्टिंग

क्। रत्न संजय कटियार डीआईजी, मगध रेंज, गया आईजी, स्पेशल विजिलेंस यूनिट

ख्। अवधेश कुमार शर्मा डीआईजी बीएमपी उत्तरी मंडल, आईजी, आधुनिकीकरण

फ्.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डीआईजी, तिरहुत रेंज, मुजफ्फरपुर आईजी, टेक्नीकल सर्विस एंड वायरलेस

ब्। नागेंद्र प्रसाद सिंह डीआईजी, कोशी रेंज, सहरसा आईजी सह अपर नागरिक सुरक्षा आयुक्त

भ्। उमाशंकर सुधांशु डीआईजी, दरभंगा रेंज, आईजी, राज्य मानवाधिकार आयोग

म्। उपेन्द्र कुमार सिन्हा - डीआईजी भागलपुर डीआईजी, पूर्णिया

7. असगर ईमाम डीआईजी मानवाधिकार डीआईजी तिरहुत रेंज और बीएमपी उत्तरी मंडल का अतिरिक्त प्रभार

8. वरुण कुमार सिन्हा एसपी मुंगेर डीआईजी भागलपुर और मुंगेर डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार

9. चंद्रिका प्रसाद----- एआईजी बीएमपी डीआईजी, कोशी रेंज, सहरसा

क्0. विनोद कुमार------एसपी सहरसा डीआईजी दरभंगा रेंज

क्क्। सौरभ कुमार------एसपी स्पेशल ब्रांच डीआईजी मगध रेंज, गया

क्ख्। क्षत्रनील सिंह-----कमांडेंट बीएमपी-क्0 बीएमपी-क्ब् के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार

क्फ्। सुनील कुमार-----एसपी निगरानी अन्वेंषण ब्यूरो कमांडेंट बीएमपी-क्म्

क्ब्। नवल किशोर सिंह--एसपी विशेष कार्य अपराध अनुसंधान विभाग- एसपी निगरानी अन्वेंषण ब्यूरो

क्भ्। विकास कुमार-----कमांडेंट, विशेष सुरक्षा दल एसपी मधेपुरा

क्म्। अश्रि्वनी कुमार-----कमांडेंट बीएमपी-क्ब् एसपी सहरसा

क्7. विवेकानन्द ------एसपी नालंदा टिंग फॉर पोस्टिंग, हेडक्वार्टर

क्8. दीपक बर्णवाल----एसपी सुरक्षा विशेष शाख अतिरिक्त प्रभार कमांडेंट, विशेष सुरक्षा दल

क्9. आशीष भारती-----एसपी निगरानी अन्वेंषण ब्यूरा एसपी मुंगेर

ख्0. दीपक रंजन------कमांडेंट बीएमपी-क्म् एसपी निगरानी अन्वेंषण ब्यूरो

ख्क्। कुमार आशीष भारती--एसपी मधेपुरा एसपी नालंदा

बीपीएस पुलिस अधिकारी का तबादला

क्। अनिल कुमार सिंह---डीएसपी हेडक्वार्टर, किशनगंज- डीएसपी, लोकायुक्त कार्यालय, पटना

Posted By: Inextlive