फर्स्‍ट क्‍लॉस क्रिकेट के तेंदुलकर कहे जाने वाले वसीफ जाफर ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। गुरुवार को ईरानी कप टूर्नामेंट में जाफर के बल्‍ले से शानदार दोहरा शतक निकला। जाफर की उम्र को देखते हुए उनकी यह पारी ऐतिहासिक है।


जाफर ने रच दिया इतिहासएक समय भारतीय टेस्ट टीम में वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करने आने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज वसीफ जाफर आज उस मुकाम तक पहुंच गए जहां पहुंचना सभी खिलाड़ियों के बस की बात नहीं। जाफर को भारतीय टीम में ज्यादा खेलने का मौका तो नहीं मिला मगर उन्होंने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। मौजूदा समय में ईरानी ट्रॉफी खेल रहे वसीफ जाफर ने शानदार दोहरा शतक जड़ा है। वह 300 का आंकड़ा भी छू लेते मगर 14 रन पहले वह आउट हो गए। जाफर ने इस पारी में 286 रन बनाए।फर्स्ट-क्लॉस क्रिकेट में बनाए 18 हजार रन
जाफर का फर्स्ट-क्लॉस करियर बहुत शानदार है। इस इनिंग के दौरान वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास करियर में अपने 18 हजार रन भी पूरे कर लिए। जाफर अबतक फर्स्ट क्लास करियर में 242 मैचों की 397 इनिंग्स में 50.28 की एवरेज से 18002 रन बना चुके हैं। इस क्रिकेटर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 86 फिफ्टी और 53 सेन्चुरी भी लगाई है। उनका ओवरऑल बेस्ट स्कोर 314 रन है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari