- 3 मई से 14 मई तक चलेगा टूर, 10 हजार 455 रुपए का पैकेज

- स्लीपर क्लास में टिकट के साथ रहने व खाने की भी मिलेगी सुविधा

GORAKHPUR: सात ज्योतिर्लिगों के दर्शन करना चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी की भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन जल्द ही आपको सात ज्योतिर्लिगों की यात्रा पर ले जाएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने 3 मई से 14 मई तक का स्पेशल टूर पैकेज लांच किया है। इस ट्रेन से जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सिर्फ 10 हजार 455 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जिसमें स्लीपर में सफर के साथ ही आरामदायक धर्मशालाओं में ठहरने, नॉन एसी बसों से भ्रमण, शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी शामिल होगी।

ऐसे बुक करें पैकेज

आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक तीन मई को रवाना होने वाली भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन 14 मई को वापस आएगी। ये ट्रेन श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिग के साथ ही शिरडी साईं मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कराएगी। वाराणसी से चलाई जाने वाली इस ट्रेन में मऊ, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी से सफर किया जा सकेगा। इस यात्रा पर जाने के लिए पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कार्रवाई जा सकती है।

इम नंबर्स से लें जानकारी

वाराणसी 9794844559

इलाहाबाद 9794844566

लखनऊ 9794863619/28/29

कानपुर 9794844569

आगरा 9794863641

वर्जन

छुट्टियों के सीजन में श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी की ओर से भारत दर्शन टूर पैकेज लांच किया गया है। इस पैकेज में श्रद्धालु सात ज्योतिर्लिगों के दर्शन कर सकेंगे। इसमें ट्रेन टिकट के अलावा ठहरने व लोकल सफर शामिल हैं।

- अश्विनी श्रीवास्तव, चीफ रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी

Posted By: Inextlive