आईआरसीटीसी ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए एसी और स्‍लीपर क्‍लास के लिए इमरजेंसी टिकट स्‍कीम की रिजर्वेशन टाइमिंग को चेंज कर दिया है। अब एसी और स्‍लीपर क्‍लास के तत्‍काल टिकट को बुक करने का टाइम बदल गया है।


अब अलग अलग बुक होंगे तत्काल टिकटआईआरसीटीसी ने आगामी 15 जून से तत्काल ट्रेन स्कीम की टाइमिंग में बदलाव लाने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत अब एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट सुबह दस बजे शुरु हो जाएगा। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यह है कि एसी और स्लीपर क्लास की तत्काल टिकटों की बुकिंग में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके। स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे से बुकिंगइस फैसले के तहत स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट के बुकिंग टाइम में भी फेरबदल किया गया है। पहले सुबह दस बजे से स्लीपर क्लास के लिए भी टिकट बुक किया जा सकता था। लेकिन अब अगर आपको स्लीपर क्लास का तत्काल टिकट बुक करना है तो आपको सुबह 11 बजे से टिकट बुक करना होगा। सुबह नहीं मिलेगी एजेंटों को एंट्री
इसके साथ ही सभी तरह के टिकट बुकिंग एजेंट को सुबह आठ बजे से 8:30 बजे तक टिकट बुक करने पर मनाही होगी। इन एजेंटों में YTSK, RTSAs और IRCTC एजेंट शामिल हैं। इसके साथ ही 10 से 10:30 बजे और 11:30 बजे तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra