ऑनलाइन और काउंटर टिकट पर नही कटेगा एमडीआर। 0.25 से .95 फीसदी तक घटेंगे टिकट के दाम।

Meerut: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन टिकट और काउंटर टिकट पर लिया जाने वाला एमडीआर यानि मर्चेट डिस्काउंट रेट खत्म कर दिया है। यानि अब आप जब ऑनलाइन टिकट बुक कराएंगे तो एमडीआर के नाम पर कटने वाला शुल्क नही कटेगा। इससे यात्रियों को टिकट की दर में कुछ राहत मिलेगी।

 

घटेगा टिकट का दाम

रेलवे की नियमावली के अनुसार डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑन काउंटर और ऑनलाइन टिकट पर 0.25 से लेकर 0.99 प्रतिशत तक का एमडीआर बैंक द्वारा वसूला जाता था। लेकिन अब रेलवे ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इस कटौती को खत्म कर दिया है। इससे टिकट के दाम में कुछ प्रतिशत की कमी आएगी।

 

मार्च माह से यह कटौती बंद कर दी गई है। टिकट के दाम में अधिक फर्क नही आया है, लेकिन एक लाख तक के टिकट लेने वाले को इसमें शामिल करने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive