इंडियन रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल IRCTC से टिकट बुक कराना अब आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। एक सितंबर से रेलवे एक नई योजना की शुरुआत कर रहा है इसके अंतर्गत IRCTC से टिकट बुक कराने पर प्रत्‍येक यात्री को 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा।

कैसे मिलेगी यह सुविधा :
रेलवे द्वारा शुरु की गई इस योजना का फायदा उठाने के लिए पैसेंजर को ऑनलाइन ई-टिकट बुक कराना पड़ेगा। बुकिंग करते वक्त फॉर्म में बीमा का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए आपको टिकट के अलावा एक रुपये अतिरिक्त देना होगा। यात्री अगर अपने साथ पांच से कम उम्र के बच्चे को लेकर सफर कर रहा है, तो फॉर्म में उसका भी ब्यौरा दें। तभी बच्चा भी बीमा का हकदार होगा।

स्लीपर से लेकर फर्स्ट क्लॉस तक :

इस सुविधा का लाभ स्लीपर से लेकर फर्स्ट क्लॉस पैसेंजर्स तक को मिलेगा। हालांकि इसके लिए यात्री को IRCTC से ही टिकट बुकर कराना होगा।

इस नई योजना के तहत पैसेंजर्स को क्या-क्या होगा फायदा :
1. ट्रेन में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर यदि पैसेंजर की मौत या स्थायी विकलांगता होती है, तो 10 पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मिलेंगे।
2. पैसेंजर अगर आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे 7.50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
3. दुर्घटना में घायल पैसेंजर यदि हॉस्पिटल में एडमिट होकर इलाज करवाता है, तो खर्च के लिए दो लाख रुपये तक मिलेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari