भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स को नई सुविधा देने जा रहा है। इस बार के रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जीवन बीमा का लाभ दे सकते हैं।

टिकट बुकिंग के साथ इंश्योरेंस
रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस बार रेल बजट में कई योजनाओं को लेकर आ रहे हैं। जिनसे रेलवे का तो भला होगा साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। सूत्रों की मानें तो रेलवे अब अपने पैसेंजर्स का इंश्योरेंस भी करेगा। यानी कि रेल सफर के दौरान यात्री अपने कीमती सामान या खुद की सुरक्षा चाहता है तो बुकिंग या टिकट खरीदने के समय ही इश्योरेंस का ऑप्शन चुन सकता है। इसके लिए यात्री को अलग से भुगतान करना होगा़।

इश्योरेंस कंपनी की तलाश

रेलवे इस योजना के लिए इश्योरेंस कंपनी से जुड़ने की योजना बना रहा है। अगर बात बन जाती है तो आने वाले कुछ महीनों में पैसेंजर्स बीमा कराकर आसानी से सफर कर सकते हैं। यात्रा के दौरान कब कौन सी घटना हो जाए, इसका कुछ पता नहीं। इसमें जान और माल दोनों को खतरा रहता है। अभी तक यात्रियों के कीमती सामान चोरी होने पर उनके पास जीआरपी से शिकायत के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन उपलब्ध नहीं था।
कौन देगा पैसा
गौरतलब है कि रेलवे जिस टिकट इंश्योरेंस की शुरुआत करने जा रहा है, यह सुविधा हवाई जहाज पैसेंजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है। हवाई जहाज की टिकट खरीदने के दौरान इंश्यॉरेंस का पैसा काट लिया जाता है, इसी की तर्ज पर अब रेलवे भी इंश्यॉरेंस का विकल्प लाएगा, लेकिन यहां रेल यात्री के पास इंश्यॉरेंस लेने या नहीं लेने का विकल्प होगा। अनहोनी होने की स्थिति में इंश्यॉर्ड यात्रियों को रेलवे नहीं बल्कि इंश्यॉरेंस कंपनी हर्जाना देगी, हालांकि यात्रियों का इंश्यॉरेंस करवाने की एवज में रेलवे को इंश्यॉरेंस कंपनी से उसका हिस्सा मिलेगा।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari