इंडियन रेलवे ने यात्रियों को नये साल 2021 के मौके पर उपहार दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन आईआरसीटीसी की अपग्रेडेड ई-टिकटिंग वेबसाइट लांच की है। इसमें पर्सनलाइज्ड फीचर हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। 'बेस्ट इन क्लास' फीचर के तहत भारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स को नये साल का गिफ्ट दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे देश सेवा को समर्पित है। वह लगातार अपनी सेवाओं में सुधार ला रहा है ताकि पैसेंजर्स बेहतरीन रेल सेवा का लुत्फ उठा सकें। यह अपग्रेडेड ई-टिकटिंग प्लेटफार्म रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए है। यह यात्रियों की टिकट बुकिंग सुविधा में इजाफा करेगा।2014 में लांच किया गया था एनजीईटी सिस्टम
रेल मंत्री ने कहा कि आईआरसीटीसी लगातार इस वेबसाइट में सुधार के लिए काम कर रहा है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन और विजन के मुताबिक इस पर विश्व स्तर का काम हो रहा है। दुनिया में दूसरी ऐसी वेबसाइट नहीं है। 2014 में नेक्स्ट जनरेशन ई-टिकटिंग (एनजीईटी) सिस्टम लांच किया गया था। इसका मकसद ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवाओं को परेशानी मुक्त बनाना था। ताकी बड़ी संख्या में लोग आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकें।नये फीचर एक नजर में- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण पैसेंजर के स्टेशन में जाते ही संबंधित सलाह- रिफंड स्टेटस चेक करना पहले से आसान- टिकट बुकिंग में स्टेशन सर्च करना पहले से सुविधाजनक- संबंधित जानकारी के ऑटोमैटिक होने से बुकिंग जल्दी


- ट्रेन सर्च अपेक्षाकृत पहले से आसान, एक पेज कम होने से बुकिंग तुरंत- सभी क्लास की खाली सीटें किराए के साथ एक नजर में दिख रहीं- ट्रेन सर्च और टिकट बुकिंग पहलेे से बहुत आसान- बैकेंड में कैशे सिस्टम से खाली सीटों की अपडेट स्थिति जानना आसान- ट्रेन, खाली सीट, किराया, क्लास, वेट लिस्ट, बुकिंग की संभावना सब एक नजर में- दूसरी तारीख पर बुकिंग खोजना भी आसान- यात्रा की जानकारी पेमेंट पेज पर भीएक नजर में देखिए ट्रेन के सभी क्लास की खाली सीटेंमंत्रालय ने अपने एक वकतव्य में कहा कि ई-टिकटिंग वेबसाइट और एप रेल यूजर्स को नये स्तर की सेवाएं और अनुभव प्रदान करेगा। उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इसके फीचर्स में सुधार किया गया है। रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए विश्व स्तर की वेबसाइट तैयार की गई है। अपग्रेडेड वेबसाइट में एक नजर में ही ट्रेन के सभी क्लास में खाली सीटें नजर आती हैं जिससे बुकिंग पहले से बहुत सुविधाजनक हो गई है। ट्रेन टिकट के साथ भोजन और रहने की जगह बुक करने की भी सुविधा साथ में है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh