- रेलवे ने फास्टफूड के लिए किया टाईअप

- पिज्जा, बर्गर के साथ दूसरे फास्टफूड की ट्रेन तक होगी डिलेवरी

GORAKHPUR: दौड़ती ट्रेंस में पिज्जा, बर्गर और मैगी नूडल खाने की चाह रखने वाले पैसेंजर्स की ख्वाहिश अब आसानी से पूरी होगी। उनकी मांग पर देश के चुनिंदा स्टेशंस पर उन्हें अपने पसंदीदा फूड आइटम्स की डिलेवरी मिल सकेगी। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने देश के नामी फूड सप्लायर्स के साथ टाईअप किया है। यह फैसिलिटी लखनऊ, कानपुर समेत देश के अहम स्टेशंस पर अवेलबल होगी। अब तक शहर में तो इनकी सर्विस अवेलबल होती थी, लेकिन जंक्शन पर बैन होने की वजह से यह ट्रेंस में सप्लाई नहीं दे पाते थे। अब जब रेलवे ने इनसे टाईअप कर लिया है, तो यह आसानी से फास्ट फूड की डिलेवरी भी ट्रेंस में दे सकेंगे।

350 स्टेशंस पर खुशियों की डिलीवरी

आईआरसीटीसी ने इस स्कीम को खुशियों की डिलीवरी नाम से इंट्रोड्यूस किया है। इसके तहत आईआरसीटीसी ने डोमिनोज, सबवे, बिरयानी ब्लूज, हल्दीराम, सरवन भवन, निरुलास और फासोस सहित 700 फास्ट फूड सेलर्स के साथ टाईअप किया है, यह देश भर के करीब 350 रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर्स को फूड आइटम्स प्रोवाइड कराएंगे। इसके साथ ही मौजूदा ई-कैटरिंग सर्विस को भी सुधारने की कोशिश चल रही है। हालांकि दावा है कि इन स्टेशनों के माध्यम से लगभग सभी ट्रेनों और रूट्स पर सुविधा देने की कोशिश की जाएगी।

एक लाख फूड ऑर्डर करने का लक्ष्य

आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग ऐप की बात करें तो इससे रोजाना करीब 21 हजार फूड ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी उनकी तादाद बढ़ाकर एक लाख करना चाहती है और इसीलिए यह कदम उठाया गया है। अपनी ई-कैटरिंग सेवाओं को अपग्रेड करने के अलावा आईआरसीटीसी सभी ट्रेनों की पेंट्री कार में सुधार कर रहा है। बेहतर खाना पकाने की टेक्नीक के साथ ही इंस्ट्रूमेंट्स और भंडारण को एडवांस किया जा रहा है। इसके अलावा सभी अहम रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से लैस बेस किचन लगाने की योजना बना रहा है। पैसेंजर्स को मनचाहा नाश्ता और खाना उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर और लखनऊ में बेस किचन बनेंगे। गोरखपुर के जन आहार में बेस किचन की तैयारी है। यहां बेस किचन और जनआहार साथ चलेंगे। किचन में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। यात्री किचन में क्या बन रहा हैं, देख सकेंगे।

इन ट्रेनों में है ई-कैटरिंग फैसिलिटी

- 12531-12532 इंटरसिटी, 12555-12556 गोरखधाम, 15707 आम्रपाली, 15203-15204 लखनऊ-बरौनी, 15015-15016 गोरखपुर-यशवंतपुर, 22531-22532 छपरा-मथुरा, 11123-11124 ग्वालियर-बरौनी, 15067- 15068 गोरखपुर-बांद्रा, 11079-11080 गोरखपुर-एलटीटी, 15065-15066 गोरखपुर-पनवेल, 15023-15024 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15029-15030 गोरखपुर-पुणे, 14673-14674 शहीद, 15903-15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, 13019-13020 बाघ एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र, 15113-15114 लखनऊ-छपरा, 12212 मुजफ्फरपुर गरीब रथ, 12204 सहरसा गरीब रथ, 19409-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

एनईआर की इन ट्रेनों में पेंट्रीकार

12541/12542 गोरखपुर- एलटीटी, 12511/12512 राप्ती सागर, 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद, 12591/12592 गोरखपुर- बेंगलुरु, 15045/15046 गोरखपुर- ओखा, 12559/12560 शिवगंगा एक्सप्रेस, 12587/12588 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15097/15098 अमरनाथ एक्सप्रेस और 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस। गोरखपुर रूट पर चलने वाली गोदान, कुशीनगर, वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति आदि में भी पेंट्रीकार की सुविधा है।

वर्जन

आईआरसीटीसी ने 700 से ज्यादा फूड सप्लायर्स के साथ टाईअप किया है। देश के 350 स्टेशनों से अब फास्ट फूड की डिलेवरी भी की जाएगी। पैसेंजर्स ऑनलाइन अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।

- सिद्धार्थ सिंह, पीआरओ, आईआरसीटीसी

Posted By: Inextlive