पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की तो लोगों ने उनको गालियां देना शुरु कर दिया। पठान ने खुद इसके बारे में बताया।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट लाइट बंद करके दिया जलाने का सभी ने समर्थन किया। हालांकि पीएम ने सिर्फ दिया, मोमबत्ती या टार्च जलाने की अपील की थी मगर लोगों ने इसके साथ पटाखे भी जलाए। जिसका कई लोगों ने विरोध किया। सिर्फ आम नहीं खास हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पटाखे जलाने वाली बात को गलत बताया। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का भी नाम जुड़ा। पठान ने पटाखों को लेकर एक ट्वीट किया, फिर क्या यूजर्स ने न सिर्फ उनकी ट्रोलिंग की, साथ ही गंदी-गंदी गालियां भी देने लगे।

It was so good untill ppl started bursting crackers #IndiaVsCorona

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 5, 2020इरफान ने शेयर किए कमेंट्स

इरफान ने अपने ट्वीट में बस इतना लिखा था कि, यह काफी अच्छा था जब तक लोगों ने पटाखे नहीं जलाए। पठान का बस इतना कहना था कि यूजर्स ने उन्हें न सिर्फ धर्म के नाम पर ट्रोल करना शुरु कर दिया। बल्कि उन्हें गालियां भी दी। इरफान ने अपने ट्वीट पर आए कमेंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर कराया। हालांकि यह इतना भद्दा है कि, इसमें क्या-क्या लिखा, यह नहीं बताया जा सकता। मगर लोगों की इस मानसिकता पर पठान ने सवाल उठाए। अभद्र कमेंट को लेकर इरफान ने ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि, हमें फायर ट्रक्स की आवश्यकता है, क्या आप मदद करेंगे।

INDIA, STAY INSIDE!
We are still in the middle of a fight
Not an occasion to burst crackers ! #IndiaFightsCorona

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 5, 2020गंभीर और भज्जी भी लगा चुके फटकार

कोरोना वायरस प्रकोप के बीच एक लड़ाई के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी रविवार को पटाखे फोडऩे वालों पर भड़ास निकाली थी। गंभीर ने कहा था कि, भारत आप अंदर रहो, हम अभी भी एक लड़ाई के बीच में हैं। पटाखे फोडऩे का अवसर बाद में मिल जाएगा। गंभीर ने ट्विटर पर कहा देश के कई हिस्सों में पटाखे जलाए गए जोकि गलत है। भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इसको लेकर लोगों को फटकार लगाई थी। उन्होंने लिखा, 'हम कोरोना का इलाज तो ढूंढ लेंगे लेकिन इस मूर्खता का इलाज कैसे खोजेंगे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari