दुनिया भर में इस समय रेसिज्म का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं है। विंडीज क्रिकेटरों क्रिस गेल और डैरेन सैमी के खुलासे के बाद भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बताया कि दक्षिण भारत से आने वाले क्रिकेटरों को भी कुछ ऐसा ही सुनने को मिलता है।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा है कि कभी-कभी, दक्षिण भारत से आने वाले खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उत्तरी या पश्चिमी राज्यों में आते हैं, तो उन्हें रेसिज्म का शिकार होना पड़ता है। पठान का यह कमेंट तब आया, जब विंडीज क्रिकेटर डैरेन सैमी ने आईपीएल के दौरान नस्लवाद का शिकार होने की बात कही। एएनआई के साथ बातचीत में, पठान ने कहा कि कुछ फर्स्ट क्लाॅस मैचों के दौरान, भीड़ में कुछ लोग हो सकते हैं जो सिर्फ मजाकिया दिखने के लिए उपद्रव मचाने की कोशिश करते हैं।साउथ क्रिकेटरों को झेलना पड़ता है ये


इरफान पठान ने कहा, 'मैंने देखा है कि घरेलू क्रिकेट में, हमारे कुछ भाई जो दक्षिण भारत से आते हैं, जब वे उत्तर या पश्चिम भारत में घरेलू मैच खेलते हैं तो उन्हें कभी-कभी ताने सुनने पड़ते हैं। आम तौर पर यह फर्स्ट क्लाॅस मैचों में ज्यादा होता है। वहां स्टेडियम में कुछ चुनिंदा दर्शक होते हैं। जब भीड़ कम होती है ताे कुछ लोग अलग दिखने के लिए खिलाड़ियों पर कमेंट करते हैं। वह साथ में बैठे साथियों को इंटरटेन करने के लिए जोकरों जैसी हरकतें करता है। कभी-कभी वे लिमिट क्राॅस कर जाते हैं।' पठान कहते हैं, 'मेरा मानना ​​है कि समाज में हमें हर किसी को शिक्षित करने की जरूरत है, बड़ों और परिवार को यह सिखाना चाहिए कि क्या कहना सही है और क्या नहीं, हमें दूसरों के विश्वास को महत्व देना चाहिए, हम अपनी पीढ़ी के बच्चों को शिक्षा देकर बेहतर बना सकते हैं।'सैमी के आरोपों से मचा तहलका

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने आईपीएल कार्यकाल के दौरान नस्लवाद का शिकार होने की बात कही थी। पूर्व विंडीज टी 20 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि जब वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे तो उन्हें और श्रीलंका के खिलाड़ी थिसारा परेरा को लोग 'कालू' कहकर बुलाते थे। सैमी ने लिखा, "मैंने सीखा कि उस शब्द का मतलब क्या होता है जब मैंने सनराइजर्स के लिए आईपीएल में खेला था। उन्होंने मुझे और परेरा को इसी नाम से पुकारा था। मुझे लगा कि इसका मतलब मजबूत स्टालियन है। मेरी पिछली पोस्ट मुझे कुछ अलग बताती है और मैं गुस्से में हूं।" हालांकि, सैमी के रहस्योद्घाटन के बारे में बात करते हुए, पठान ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि 2014 के संस्करण के दौरान ऐसा कुछ भी हुआ था। पठान ने कहा, "अगर ऐसा कुछ होता, तो यह हमारे संज्ञान में आता। पठान और सैमी दोनों 2014 के आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari