गुजरात में बनने वाली दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. जनभागीदारी से बनने वाली सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस प्रतिमा के लिए मुख्यमंत्री मोदी ने पिछले दिनों देश के पांच लाख गांवों के किसानों से लोहा मांगा था. प्रतिमा के शिलान्यास कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के आने की संभावना है.


टापू साधू बेट पर बनेगी 182 मीटर ऊंची प्रतिमामुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2010 में सरदार सरोवर नर्मदा बांध के पास स्थित टापू साधू बेट पर 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के निर्माण की घोषणा की थी. यह प्रतिमा न्यूयॉर्क में बनी स्टेच्यूट ऑफ लिबर्टी से दो गुनी व दुनिया की सबसे ऊंची होगी. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के सदस्यों की संख्या भी 182 है हालांकि मोदी का कहना है कि दोनों के समान अंक महज एक संयोग है लेकिन मोदी इसके जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि इस प्रतिमा का निर्माण बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सबकी हिस्सेदारी से होगा.खेती में काम आए लोहे के औजार मांगे
राज्य सरकार ने सोमवार को इसकी निविदा जारी की जिसमें प्रतिमा की लागत 2 हजार 63 करोड़ रुपये रखी गई है. इसका निर्माण 42 माह में करने की शर्त रखी गई है. गत दिनों गांधीनगर में किसानों के एक समारोह में मुख्यमंत्री मोदी ने देश के पांच लाख गांवों के किसानों से खेती में काम आए लोहे के औजार स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए मांगे थे. आगामी 31 अक्टूबर को भाजपा देशभर में किसानों से लोहा एकत्र करने का अभियान शुरू करने वाली है. गुजरात पर्यटन निगम के अध्यक्ष कमलेश पटेल बताते हैं कि प्रतिमा के शिलान्यास समारोह के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को न्यौता दिया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh