Irrfan Khan Death : इरफान खान का बुधवार को 53 की उम्र में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। इतने बेहतरीन कलाकार को खोने से पूरा बाॅलीवुड ही नहीं बल्कि देश शोक की लहर में डूबा है। फिलहाल जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

मुंबई (रायटर्स/ आईएएनएस)। Irrfan Khan Death : इरफान खान के निधन से बाॅलीवुड को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्टर की महज 53 की उम्र में कैंसर से मौत हो गई। इंडस्ट्री और पूरी मुंबई उनके जाने से शोक में डूब गई। इरफान खान ने हॉलीवुड फिल्मों में 'लाइफ ऑफ पाई' और 'द नेमसेक' जैसी भूमिकाएं निभाई हैं। उनके स्पोक्सपर्सन ने कहा कि उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ कर ये जिंदगी पाई थी। बता दें कि 2018 में इरफान को कैंसर होने की बात सामने आई थी।

इरफान और उनके भाई- बहनों को फिल्म देखने की नहीं थी छूट

इरफान खान इंडियन टीवी के पहले एक्टर थे जिन्होंने हाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाई। राजस्थान के पश्चिमी इलाके में इरफान खान का जन्म हुआ था। एक्टर ने कई बार अपने इंटरव्यूज में बताया है कि उन्हें और उनके भाई- बहनों को फिल्में देखने का शौक तो था पर अनुमति नहीं थी। उनके चाचा उन्हें कभी- कभी थियेटर ले जाया करते थे। बचपन से ही इरफान में एक्टिंग की भूख थी पर उन्होंने इंजीनियरिंग की और स्ट्रीट प्ले का हिस्सा बने रहे।

पहली बार थियेटर से ऐसे हुए इंट्रोड्यूस

एक्टर ने पुराने इंटरव्यू में बताया था, 'मुझसे किसी फैमिली सीन या गाने पर एक्टिंग करने को कहा जाता था तो मैं सिच्युएशन के हिसाब से उस एक्टर की मिमिक्री करता था।' बता दें कि एक्टर ने जयपुर के एक आर्टिस्ट जंक्शन प्लेटफार्म के क्लर्क से जा कर बात की और अभिनय करने की इच्छा जताई तो उसने डायरेक्टर से मिलने को कहा। एक्टर ने बताया, 'जब मैं उस डायरेक्टर के पास पहुंचा तो मैं पहली बार थियेटर से इंट्रोड्यूस हुआ।'

Posted By: Vandana Sharma