अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने कुछ ही दिनों पहले खुलासा किया था कि वे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से पीड़ित हैं जिसका इलाज विदेश में चल रहा है। इस खुलासे के बाद ऐसी अफवाहें उड़ीं कि इरफान इस बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक वैध बलेंदु प्रकाश से करा रहे हैं लेकिन अब इरफान के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि उनका इलाज किसी भी आयुर्वेदिक वैध से नहीं चल रहा है।


आयुर्वेद से नहीं चल रहा इलाज मुंबई, (पीटीआई)। दरअसल, अफवाहों को गलत बताते हुए इरफान खान के प्रवक्ता ने कहा है कि 'इरफान किसी भी वैद्य से अपना इलाज नहीं करा रहे हैं। उन्होंने वैध को एक बार फोन जरूर किया था, लेकिन उस समय उनसे बात नहीं हो पाई। किसी की बीमारी पर अपना फायदा ढूंढने की कोशिश ना करें। इरफान ने पहले ही इस बात को गुप्त रखने का अनुरोध किया था। इरफान की बीमारी पर अगर कोई अपडेट आता है, तो उनकी पत्नी आप सभी उसके बारे में जरूर जानकारी देंगी।बीमारी से पीड़ित होने की बात


बता दें कि कुछ ही दिनों पहले इरफान खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके जानकार दी थी कि वह एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। यहां तक की इस खतरनाक बीमारी को लेकर कई लोग कई तरह की बातें भी सोचने लगे। इसके बाद 16 मार्च को इरफान खान ने खुद ट्वीट के जरिये साफ कर दिया कि उन्हें  न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी हो गई है, जिसके इलाज के लिए वे विदेश जायेंगे।  फिल्म की शूटिंग रुकी

गौरतलब है कि इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमैल' अगले महीनें यानी 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा इरफान खान जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग में काम शुरू करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उस प्रोजेक्ट को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया।

Posted By: Mukul Kumar